मोतिहारी। नकुल कुमार
मोतिहारी। कहा गया है कि प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती है उपरोक्त कथन को मोतिहारी बेलबनवा के रहने वाले राजवीर सिंह राजपूत ने साबित कर दिखाया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मी जगत में ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि अभिनय के साथ-साथ गीत लेखन एवं गायन के क्षेत्र में भी मुकाम हासिल कर रहे है।
मोतिहारी के आनंदपुरी बेलबनवा के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर शत्रुघन सिंह एवं प्रोफेसर निर्मला सिंह के सबसे छोटे बेटे राजवीर सिंह राजपूत अपनी हालिया हिंदी वेब सीरीज ‘मछली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज को राजस्थान के जयपुर में चल रहे 09वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में ‘बेस्ट हिंदी वेब शो’ के तौर पर पुरस्कृत किया गया। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर सिया के राम और बाल शिव जैसे सीरियल फेम अनिमेष वर्मा है।
बात जब हम ‘मछली’ वेब सीरीज की करते हैं तो इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार की भूमिका में मोतिहारी के रहने वाले राजवीर सिंह राजपूत police officer ‘शशिकांत सहाय’ की भूमिका में है । इस भूमिका को उन्होंने बड़ी शिद्दत से निभाया है जिसकी फिल्म गलियारों में भी प्रशंसा हो रही है । यह वेब सीरीज मुख्य रूप से एक पुलिस वाले के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह वर्तमान समय में युवाओं की बेरोजगारी, शराबबंदी आदि पर भी कटाक्ष करती है।
Advertisements
अभिनेता राजवीर सिंह की प्राइमरी स्तर की पढ़ाई मोतिहारी के ही सोलोमन पब्लिक स्कूल से हुई है उसके बाद डीएवी मोतिहारी एवं हायर सेकेंडरी डीएवी पटना से हुई। उन्होंने बेंगलुरु के यूटीवी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर की। उसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के साथ जो भी किया लेकिन उनका मन एक्टिंग में इस कदर रम चुका था कि उन्होंने बेंगलुरु से फिल्म सिटी मुंबई के रास्ता ले लिया।
राजवीर सिंह राजपूत ने बताया कि थिएटर उनका पहला प्यार था। इस प्यार को निभाने के लिए वो बेंगलुरु से मुंबई की गलियों में किस्मत आजमाने निकल पड़े। 2014 तक वे मुंबई के ही ‘ नट समाज’ थिएटर में दूरदर्शन के साप्ताहिक धारावाहिक ‘शक्तिमान’ के प्रोफेसर जैकाल अर्थात ललित परिमो के साथ अभिनय की बारीकियों को सीखते, खुद को तरासते रहें ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान फिल्म राइटर डायरेक्टर रंजीत कपूर के साथ भी थिएटर किया। वहीं 2014-15 में ही ‘सब टीवी’ के धारावाहिक ‘कृष्ण कन्हैया’ के कुछ एपिसोड में रोल मिल गया। इसके डायरेक्टर ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ फेम अवनीश धीर थे। धीरे-धीरे उनका यह सफर आगे बढ़ा एवं क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, अकबर-बीरबल जैसे कई धारावाहिक में अलग- अलग रोल को बखूबी निभाया । इसके साथ ही उन्होंने तीन फिल्में भी की। वही सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेब सीरीज ” सेक्रेड गेम्स ” मूवी , जूही चावला के साथ The Test Case में भी वो अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए राजवीर सिंह राजपूत कहते हैं कि मैं अपने संघर्ष के दिनों को सीखने में बिताया है। लोग काम की तलाश करते हैं लेकिन मैंने संघर्ष में खुद को तराशा है इस कारण मुझे हमेशा काम मिलता रहता है। वो बताते हैं कि शुरुआती दिनों में फाइनेंशियल जरूरतों के लिए जॉब करने पड़ें। परिवार ने काफी सपोर्ट किया। मां-पापा, भाई-बहन सबका काफी सपोर्ट मिला।
उनकी हालिया हिंदी वेब सीरीज ‘मछली’ अमेजॉन प्राइम पर विदेशों में चल रही है जिसके लिए ‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल'(RIFF Jaipur) में ‘बेस्ट हिंदी वेब शो’ के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। इसकी शूटिंग बिहार के भी कई लोकेशन जैसे मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, हाजीपुर, पटना जैसे लोकेशन पर की गई हैं। ।
भोजपुरी में फिल्म करने के प्रश्न पर कहते हैं कि अच्छा काम मिलेगा तो करेंगे। गीत एवं कविता लिखने के शौकीन राजवीर सिंह कहते हैं कि मैंने कई फिल्मों में गीत कंपोज किया है एवं कई बड़ी संगीत कंपनियों के साथ काम किया हूं एवं कर रहा हूं।
(अभिनेता राजवीर सिंह से फोन पर हुई बातचीत पर आधारित)
अन्य ख़बरें
आसाराम बापू के भक्तों ने मनाया ब्लैक डे: 5 साल पहले आज ही के दिन आसाराम बापू हुए थे गिरफ्तार
सभी सुविधाओं से परिपूर्ण साल्ट एक्सप्रेस का अशोक राजपथ में हुआ शुभारंभ
बिहार के व्यवसायिक संगठनों के साथ सामंजस्य एवं एकता बढ़ाने को लेकर मोतिहारी चैंबर ने गया में की बैठक
9 सितंबर को अरेराज में चलेगा स्वच्छता अभियान। मोतिहारी, केसरिया एवं चकिया के सभी सफाई कर्मी अपने संस...
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्व कृषि मंत्री ने lockdown, आइसोलेशन सेंटर, मजदूरों की घर वापसी, रे...
शिक्षा, स्वास्थ एवम रोजगार के दिशा में चरणबद्घ तरीके से किया जाएगा कार्य: राकेश पाण्डेय
इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने सिलाई मशीन और मास्क का किया वितरण
मधुबन JCC क्रिकेट टूर्नामेंट में जोगौलिया की टीम हुई विजयी
मोतिहारी पुलिस जिंदाबाद के नारे से गूंजा मोतिहारी, स्थानीय संस्था ने किया सम्मानित
विंग कमांडर अभिनदंन की तस्वीर उकेरकर सैंड आर्टिस्ट ने दिया एकता, अखंडता व वीरता का संदेश
युवा क्रांति यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस ने की प्रजापति आश्रम में समीक्षा बैठक
जिले के सभी थानों, सर्किल एवं डीएसपी कार्यालयों के लिए NRI राकेश पांडे ने किया यह काम
मॉम अभी जिंदा है तो विक्रम और प्रज्ञान कैसे मर सकतें है...???
पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ. एम. ए. रहमान।
राष्ट्रीय माउंटेन साइक्लिंग प्रतियोगिता के विशेष शिविर में शामिल होने दो खिलाड़ी रवाना
भुअनछपरा में शराब कारोबारी शराब के साथ हिरासत में, इंस्पेक्टर संजय कुमार ने की पुष्टि
संत श्री आसाराम बापू आश्रम मोतिहारी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी गई श्रद्धांजलि
पताही थानाध्यक्ष पर शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, शरीर में भारी चोट, अनेक हड्डियों के टूटने की...
समाज में राजनीतिक चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से हुआ जनसंवाद कार्यक्रम
मृतक परिवार से मिली कंचन गुप्ता, न्याय का दिलाया भरोसा