मोतिहारी। नकुल कुमार
मोतिहारी। कहा गया है कि प्रतिभा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती है उपरोक्त कथन को मोतिहारी बेलबनवा के रहने वाले राजवीर सिंह राजपूत ने साबित कर दिखाया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मी जगत में ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि अभिनय के साथ-साथ गीत लेखन एवं गायन के क्षेत्र में भी मुकाम हासिल कर रहे है।
मोतिहारी के आनंदपुरी बेलबनवा के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर शत्रुघन सिंह एवं प्रोफेसर निर्मला सिंह के सबसे छोटे बेटे राजवीर सिंह राजपूत अपनी हालिया हिंदी वेब सीरीज ‘मछली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज को राजस्थान के जयपुर में चल रहे 09वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में ‘बेस्ट हिंदी वेब शो’ के तौर पर पुरस्कृत किया गया। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर सिया के राम और बाल शिव जैसे सीरियल फेम अनिमेष वर्मा है।
बात जब हम ‘मछली’ वेब सीरीज की करते हैं तो इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार की भूमिका में मोतिहारी के रहने वाले राजवीर सिंह राजपूत police officer ‘शशिकांत सहाय’ की भूमिका में है । इस भूमिका को उन्होंने बड़ी शिद्दत से निभाया है जिसकी फिल्म गलियारों में भी प्रशंसा हो रही है । यह वेब सीरीज मुख्य रूप से एक पुलिस वाले के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह वर्तमान समय में युवाओं की बेरोजगारी, शराबबंदी आदि पर भी कटाक्ष करती है।
Advertisements
अभिनेता राजवीर सिंह की प्राइमरी स्तर की पढ़ाई मोतिहारी के ही सोलोमन पब्लिक स्कूल से हुई है उसके बाद डीएवी मोतिहारी एवं हायर सेकेंडरी डीएवी पटना से हुई। उन्होंने बेंगलुरु के यूटीवी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर की। उसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के साथ जो भी किया लेकिन उनका मन एक्टिंग में इस कदर रम चुका था कि उन्होंने बेंगलुरु से फिल्म सिटी मुंबई के रास्ता ले लिया।
राजवीर सिंह राजपूत ने बताया कि थिएटर उनका पहला प्यार था। इस प्यार को निभाने के लिए वो बेंगलुरु से मुंबई की गलियों में किस्मत आजमाने निकल पड़े। 2014 तक वे मुंबई के ही ‘ नट समाज’ थिएटर में दूरदर्शन के साप्ताहिक धारावाहिक ‘शक्तिमान’ के प्रोफेसर जैकाल अर्थात ललित परिमो के साथ अभिनय की बारीकियों को सीखते, खुद को तरासते रहें ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान फिल्म राइटर डायरेक्टर रंजीत कपूर के साथ भी थिएटर किया। वहीं 2014-15 में ही ‘सब टीवी’ के धारावाहिक ‘कृष्ण कन्हैया’ के कुछ एपिसोड में रोल मिल गया। इसके डायरेक्टर ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ फेम अवनीश धीर थे। धीरे-धीरे उनका यह सफर आगे बढ़ा एवं क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, अकबर-बीरबल जैसे कई धारावाहिक में अलग- अलग रोल को बखूबी निभाया । इसके साथ ही उन्होंने तीन फिल्में भी की। वही सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेब सीरीज ” सेक्रेड गेम्स ” मूवी , जूही चावला के साथ The Test Case में भी वो अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए राजवीर सिंह राजपूत कहते हैं कि मैं अपने संघर्ष के दिनों को सीखने में बिताया है। लोग काम की तलाश करते हैं लेकिन मैंने संघर्ष में खुद को तराशा है इस कारण मुझे हमेशा काम मिलता रहता है। वो बताते हैं कि शुरुआती दिनों में फाइनेंशियल जरूरतों के लिए जॉब करने पड़ें। परिवार ने काफी सपोर्ट किया। मां-पापा, भाई-बहन सबका काफी सपोर्ट मिला।
उनकी हालिया हिंदी वेब सीरीज ‘मछली’ अमेजॉन प्राइम पर विदेशों में चल रही है जिसके लिए ‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल'(RIFF Jaipur) में ‘बेस्ट हिंदी वेब शो’ के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। इसकी शूटिंग बिहार के भी कई लोकेशन जैसे मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, हाजीपुर, पटना जैसे लोकेशन पर की गई हैं। ।
भोजपुरी में फिल्म करने के प्रश्न पर कहते हैं कि अच्छा काम मिलेगा तो करेंगे। गीत एवं कविता लिखने के शौकीन राजवीर सिंह कहते हैं कि मैंने कई फिल्मों में गीत कंपोज किया है एवं कई बड़ी संगीत कंपनियों के साथ काम किया हूं एवं कर रहा हूं।
(अभिनेता राजवीर सिंह से फोन पर हुई बातचीत पर आधारित)
अन्य ख़बरें
AC KI Aadat... यूट्यूब चैनल
पोषण पखवारा के दौरान पोषण संबंधित जागरूकता के लिए निकाली गई "साईकिल रैली"
यहां पढ़िए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष मंत्रालय की क्या-क्या तैयारियां कर रहा है...?
कार्तिक पूर्णिमा आज, विभिन्न नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बाढ़ प्रभावित गांवों में शीघ्र सामुदायिक रसोई केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय
District Magistrate Shirsat Kapil Ashok is awarded
होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था के निमित्त गठित डिस्टिक कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया ...
घुटना के गठिया से निजात संभव, समय पर कराये उचित ईलाज: डॉ.गोपाल सिंह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता जी सो रहे थे अथवा आंख बंद करके केंद्रीय मंत्री को गंभीरता से सुन रहे ...
17 फरवरी को टाउन हॉल मोतिहारी में प्रस्तावित तेली अधिकार रैली के लिए प्रचार-प्रसार शुरू....
रमगढ़वा। मुखिया ने की महादलित के घर मे घुसकर की मारपीट।
Bollywood Connection of Cycle...???
भारतीय युवा कुशवाहा समाज के तत्वावधान में युवा कुशवाहा रोजगार संवाद का आयोजन
होटल रामसन प्लाजा मोतिहारी में जिला के सभी बैंकों की ओर से ग्राहक मेला का आयोजन
मुख्य पार्षद अंजू गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली,14 दिसंबर से सभी तरह के प्लास्टिक पर...
आज यानी 25 अप्रैल को मोतिहारी समाहरणालय गेट के बगल में रेत कलाकृति बनाएंगे सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र क...
गांधी जयंती के अवसर पर हुई सर्व धर्म प्रार्थना एवं संगोष्ठी
पूर्व राष्ट्रपति के देहांत पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
आध्यात्मिक गुरु अम्मा ने भी "स्वच्छता ही सेवा" के तहत की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
Sunday Special में मिलिए : दाँत के डाॅक्टर, डाॅ. रजनीश कुमार शर्मा