NTC NEWS MEDIA / Motihari
LND College Motihari के NSS स्वयंसेवक
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मोतिहारी के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत एन एस एस की टीम द्वारा जगह जगह स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एनएसएस के स्वयंसेवक अपने द्वारा गोद लिए गए गांव मोहल्ले डोले आदि में जाकर वहां सफाई के प्रति स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैला रहे हैंMS College Motihari के NSS स्वयंसेवक
इसमें मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज एस एन एस कॉलेज तथा मुंशी सिंह कॉलेज के स्वयंसेवक युद्ध स्तर पर इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं खास तौर से SNS कॉलेज एवं LND कॉलेज के वालंटियर काफी एक्टिव है।SNS College Motihari के NSS स्वयंसेवक
स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 से 23 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आज छठा दिन था। आज छठे दिन LND कॉलेज के NSS स्वयंसेवक अपने पदाधिकारी प्रोफ़ेसर दुर्गेशमणि तिवारी के नेतृत्व में,
MS कॉलेज के NSS स्वयंसेवक अपने पदाधिकारी रवि प्रताप पांडे के नेतृत्व में एवं
SNS कॉलेज के NSS स्वयंसेवक अपने पदाधिकारी प्रो.नितेश कुमार के कुशल नेतृत्व में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया ।
केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में हुआ “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन ।
एनएसएस स्वयंसेवक प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर रहे थे ।इसके अंतर्गत उन्होंने यात्रियों से प्रॉमिस लिया की आगे से भी कभी भी प्लेटफार्म पर बिस्किट के खाली पैकेट, फलों के छिलके इत्यादि यत्र-तत्र ना फेंककर डस्टबिन में ही रखेंगे, पान गुटखा का पिक दीवाल पर ना फेंकेंगे, दीवाल पर मूत्र विसर्जन न करेंगे
इतना ही नहीं आज के सफाई अभियान में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एवं आरपीएफ के जवानों ने इस सभी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं अपने घर, मोहल्ले, टोले एवं अपने आसपास साफ सफाई करने से होने वाले फायदों को भी बताया । इतना ही नहीं स्वयंसेवकों ने यात्रियों को बताया कि साफ सफाई करने से समाज स्वच्छ एवं साफ सुथरा दिखता है,हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में साफ सफाई को भी शामिल करना चाहिए।
डॉ हेना चंद्रा के “चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल” में हुआ विचित्र बच्चे का जन्म