मोतिहारी। भारत सरकार एबं युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे कार्यक्रम के आज चौथे दिन एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मोतिहारी से सटे बर्नवा घाट, सेमरा, सिहुली, हरकेनिया, कर्मुला,मुलटैनि, लखौरा, ब्रह्मस्थान आदि बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया।
लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडे ने आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों खासकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। खास करके बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से होने वाले बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया और इससे बचने के उपाय बताए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ ग्रस्त इलाकों में कुछ रोड ऐसे है जिसके दोनों तरफ पानी लगी हुई थी। ग्रामीणों के पता ही नहीं चल रहा था कहां सड़क है और कहां पानी। ऐसे जगह के रस्सी और बॉश की मदद से उसको घेरकर दोनों तरफ से चिन्हित कर दिया गया ताकि लोगों को पता चल जाए।
वह मोतिहारी के सटे गांव में बहुत सारे बच्चे बाढ़ की पानी में नहा रहे थे। इन बच्चों को NSS वालेंटियरो ने देख कर अपने पास बुलाकर उन बच्चों को बाढ़ के पानी में नहाने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया एवं उन बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि बाढ़ के पानी में नही नहाना चाहिए।
NSS Volunteers ब्रह्मस्थान के सामुदायिक भवन में लगे हुए बाढ़ ग्रस्त लोगों के कैंप में जाकर उनलोगों को बाढ़ के दौरान विशेष रूप से अपनाई जाने वाली साफ-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में बताया कि बाढ़ अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है और इन बीमारियों से बचने का एकमात्र उपाय स्वच्छता है एवं उनलोगों को एनएसएस वोलेंटियर्स एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से कुछ लोगों का आशियाने के लिए त्रिपाल से अस्थायी रहने के लिए बनाया गया एवं उनलोगों के लिए खाद्य सामग्री एवं हाथ धोने वाले साबुन, डेटोल आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि एनएसएस के द्वारा बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं उन्होंने समाज से अपील किया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके वाले लोगों को मदद करें।आज के अभियान में रविकांत पाण्डेय, अमन कुमार मिश्रा, रितिक कुमार, रितेश कुमार,अमन श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, मोनू खान उपस्थित थे।
Advertisements
अन्य ख़बरें
पश्चिमी चंपारण में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की स्थिति काफी मजबूत: मोहम्मद तमन्ना
ढाका विधायक फैसल रहमान कोरोना संक्रमित पाए गए, हुए आइसोलेट
रोटरी क्लब पटना ने इन डॉक्टर्स को प्रदान किए पीपीई किट
आँसू फिल्म वेब सीरीज का मुहूर्त के साथ साहित्यकार हुए सम्मानित
प्रोफेसर संजय कुमार के साथ मारपीट निंदनीय, विवि जल्द नहीं खुला तो होगा आंदोलन: ABVP
सेवा दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा किया गया सिलाई मशीन वितरण
प्रख्यात रेत कलाकार मधुरेन्द्र ने कैनवास पर आकृति खीच शीला दीक्षित को दी श्रंद्धाजलि
मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने दिया जुड़वा बच्चियों को जन्म, 2017 में हुई थी शादी
ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन इंटरनेशनल रिलेशंस (मानद कारण) की उपाधि से ...
मोतिहारी में भारत बंद ?असरदार
इंशोयेरेंस सेक्टर और संगीत जगत में विशिष्ट पहचान बना चुके हैं ,कुमार संभव'
sand artist madhurendra Kumar Congratulate to Wing Commander Abhinandan
डॉ आशुतोष शरण उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित
प्रोडक्शन के क्षेत्र में बजरंग प्रोडक्शन हाउस युवाओं को देगा मौका
अब कीटनाशक विक्रेताओं के लिए 12 दिन का क्रैश कोर्स, पूर्वी चम्पारण डीलर एसोसिएशन ने मनाया जश्न।
भांजी पर थी बुरी नजर.........और फिर हुआ तेजाबकांड
एनीमिया बचाव को लेकर साईकिल रैली आयोजित
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारियों को कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश
कॉमेडी किंग का अवार्ड पाकर भावुक हुए मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू
मन तो बावरा है निश्छल प्रेम की चाह में दर दर भटकता रहता...!