NTC NEWS MEDIA / Motihari
LND कॉलेज मोतिहारी के NSS स्वयंसेवकों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के निर्देशन में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत स्ववच्छता जन जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन एनएसएस द्वारा गोद लिए गए रघुनाथपुर स्थित गंडक कॉलोनी में किया गया ।
इस स्वच्छता शिविर के माध्यम से NSS के कार्यकर्ताओं ने गंडक कॉलोनी के लोगों को साफ रहने के तौर तरीकों से अवगत कराया तो वहीं स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसके साथ ही पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने साफ सफाई से रहने एवं अपने आसपास को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया। मालूम हो कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के माध्यम से सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसके तहत गोद लिए गए गांव में 17 से 23 सितंबर तक स्पेशल कैंप का आयोजन किया इस कैंप में 17 को स्वच्छता अभियान 18 से 21 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर लगेंगे 22 सितंबर को मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सफ़ाई होगी एवं 23 सितंबर को गोद लिया गया गांव में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता के लिए बैठक एवं संस्कृति कार्यक्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर एल एन डी कॉलेज के प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने कहा की वे सभी स्वयंसेवक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने “स्वच्छता ही सेवा” शिविर में हिस्सा लिया एवं लोगों में सफाई के प्रति9 स्वच्छता के प्रति जन जागृति फैलाया है। साथ ही भविष्य में भी एनएसएस के अन्य कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
उक्त स्वच्छता शिविर में एनएसएस के अंशु कुमारी ,श्रेया भारती , बाल मुकुंद , रविकांत पांडेय एवम प्रकाश कुमार सहित गंडक कॉलोनी के ढ़ेर सारे लोग मौजूद थे।
More News. . .Super Dancer Anshu
डॉ हिना चंद्रा के “चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल” में हुआ विचित्र बच्चे का जन्म
महिला के लिए असंसदीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कितना उचित है ?…SSP हरप्रीत कौर