सीतामढी़। मुंबई के योगी मिड टाउन होटल में पौधे वाले गुरुजी ट्री मैन के नाम से मशहूर सीतामढ़ी के सुजीत कुमार को पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पदम्श्री गिरीश प्रभु और पदम्श्री विजय कुमार शाह ने संयुक्त रूप से पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के ग्लोबल चेंजमेकर्स अवार्ड से सम्मानित किए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन माननी फाउंडेशन और प्रोजेक्ट-100 के संयुक्त तत्वाधान से किया गया जिसमें पर्यावरण,शिक्षा,स्वास्थ्य इत्यादि कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश-विदेश से आए लोगों को सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से सुजीत कुमार ने पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनको कई अवार्ड और सम्मान मिल चुके हैं।आवर्ड मिलने पर कई पर्यावरणविद, शिक्षाविद, नेता एवं अन्य के द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही है एवं आगे इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।