NTC NEWS MEDIA /पकड़ी दयाल :
पकड़़ीदयाल। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल के सुप्रसिद्ध शिक्षक एवं युवा समाजसेवी, कुमार विजन क्लासेज के डायरेक्टर पप्पू कुमार ने छात्र /छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और शिष्य यह दो शब्द एक दूसरे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है। हमारे जीवन में माता-पिता के बाद किसी का स्थान है तो वह है गुरु। क्योंकि गुरु ही एक ऐसा महान व्यक्ति है जो माता-पिता के बाद किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाता है।
पप्पू कुमार ने पत्थर और शिल्पकार, मिट्टी और कुंम्हार की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक अच्छा शिल्पकार किसी भी प्रकार के पत्थरों को तराशकर उसे सुंदर आकृति का रूप देता है, एक कुशल कुम्हार गीली मिट्टी को सही आकार प्रदान कर उसे समाज के लिए उपयोगी बर्तन अथवा सुंदर मूर्ति का रूप देता है, ठीक उसी प्रकार एक आदर्श शिक्षक या गुरु अपने शिष्य के व्यक्तित्व विकास के लिए ऊपर से कठोर लेकिन अंदर से विनम्र भाव रखते हुए मार्गदर्शन करता है। वह अपने शिष्य का मार्गदर्शन चाणक्य की भांती करता है और अपने शिष्य को निखार कर हमारे समाज को, हमारे देश को, एक आदर्श नागरिक प्रदान करता है।
वही बच्चो को संबोधित करते हुऐ पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर और टारगेट से पढ़ना चाहिए । आप जब तक मन लगाकर नही पढेंगे तब तक सफल नही होंगे ।
वही शिक्षक दिवस पर नवीं की मासिक परीक्षा मे अव्वल छात्र और छात्राएं को संस्था निदेशक पप्पू और थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने मेडल और सौटिफिकेट से सम्मानित किये।
सम्मानित होने वाले छात्र और छात्राओं में । नवीं का अमन कुमार सिंह , समर सिंह , विकेक कुमार , वही मौके और अजहर आलम , अनिल कुमार , ललन कुमार , इरफान आलम , सुनील कुमार , अनिल कुमार , डब्ब्लु कुमार आरती कुमारी , गुड़िया कुमारी , राज ननदी कुमारी , मोनी कुमारी , नीतू कुमारी आदि छात्र /छात्राएं उपस्तिथ थे ॥