परिवार नियोजन : परिवार नियोजन का रोल मॉडल बनेंगे मुखिया। जनसंख्या नियंत्रण में निभाएंगे बड़ी भूमिका
घोड़ासहन। गुरूवार को पंचायत प्रखंड सभागार घोड़ासहन में घोड़ासहन एवं बनकटवा प्रखण्ड के सभी ग्राम-पंचायत के मुखियागण का पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज (C3) के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, घोड़ासहन डॉ आलोक कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, तेज कुमारी, राजस्व पदाधिकारी उषा कुमारी, घोडासहन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी, बनकटवा मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ प्रेम किशोर यादव, बनकटवा के बीसीएम, आदित्य राज, सी थ्री, जिला समन्वयक आदि ने किया.
पंचायत में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए मुखिया की मुख्य भूमिका
प्रशिक्षण में स्वास्थ एवं परिवार नियोजन के साथ-साथ संचारी, गैर संचारी रोग, स्वास्थ सेवा प्रणाली, लिंग आधारित भेदभाव, पंचायती राज संस्थान संरचना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ में इन सभी विषय पर चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि मुखिया गण इन सभी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत के सभी लोगों तक पहुंचाए तथा इसका लाभ दिलवाने में मदद कर सकें।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए मुखियागण को स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में बताया गया, इसकी उपलब्धता पंचायत स्तर पर कैसे सुनिश्चित करेंगे तथा इसके इस्तेमाल के लिए समुदाय को कैसे प्रेरित करें, ग्रामसभा जैसे बैठकों में इन विषयों पर चर्चा कैसे करें इस पर भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने कहा कि मुखिया जी परिवार नियोजन को फोकस करते हुए अपने पंचायत में रोल मॉडल की भूमिका निभाए एवं इसमें हमसे जिस तरह के सहयोग की अपेक्षा करते हैं वह सहयोग हम देने को तैयार है.
प्रशिक्षण के दौरान बनकटवा प्रखंड ,जीतपुर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि हम लोग अभी तक जो ट्रेनिंग हुआ था वह सिर्फ योजनाओं पर हुआ है पर पहली बार स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर विस्तृत जानकारी के लिए इस तरीके का परीक्षण का आयोजन किया गया बहुत ही अच्छा है।
वहीं घुरमिया पंचायत के मुखिया मीरा कुमारी ने कहा कि परिवार नियोजन और स्वास्थ्य पर जो भी जानकारी दिया गया है उस जानकारी को अपने समुदाय में रखेंगे, ग्राम सभा में इन मुद्दों को विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि समाज में लड़का लड़कियों के बीच में बहुत भेदभाव और परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए भी यही भेदभाव किया जाता है. ज्यादातर महिलाएं ही बंध्याकरण कराने चले जाते हैं पुरुष अपना नलबंदी करवाने से बचते हैं इस पर कहीं जागरूकता भी नहीं है। हमें अपने समाज को इसके इन मुद्दों पर जागरूक करना होगा तभी हम एक विकसित पंचायत बना सकते हैं।
इस दौरान बिजबनी पंचायत के मुखिया प्रेम किशोर यादव ने कहा कि परिवार नियोजन साधनो में पुरुष नसबंदी कराने को लेकर पुरुषों में जागृति लाने की आवश्यकता है एवं उन्हें पंचायत मॉडल के रूप में लाया जाए, तब जाकर पुरुषों में इसके प्रति जागृति आएगी और वह परिवार नियोजन के ऐसे साधनों का बढ़ चढ़कर चुनाव कर सकेंगे.
कार्यक्रम के दौरान C3 के कार्यक्रम के ट्रेनर नकुल कुमार, निजामुद्दीन ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और परिवार नियोजन जैसे मुद्दे पर कैसे पंचायत में बेहतर काम करें इसके लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक आदित्य राज ने किया।
Advertisements
यह भी पढ़ें…
गांधीगिरी पर उतरे मुखिया ने स्वयं की सामुदायिक शौचालय की सफाई। दिया संदेश
‘विश्व माहवारी स्वछता दिवस’ के उद्देश्यों को सार्थक कर रहा है ‘सेनेटरी पैड बैंक’
अन्य ख़बरें
पत्रकार समूह के तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र : नासिर खान
होटल रामसन प्लाजा मोतिहारी में जिला के सभी बैंकों की ओर से ग्राहक मेला का आयोजन
धूमधाम से मनाया गया न्यू पटना सेन्ट्रल स्कूल का वार्षिकोत्सव
मोतिहारी जिला महिला जदयु का एकदिवसीय महिला समागम संपन्न, नीतीश कुमार के कार्यों की संपेत स्वर में सर...
मोतिहारी नगर निगम की महापौर अंजू गुप्ता पर पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव स्थगित
पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर उनके संसदीय क्षेत्र में खुशी...
आज से भाजपा चलाऐगी "कमल ज्योति संकल्प" जनसंपर्क अभियान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास ऐजेंडा से...
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार नवयुवक सेना का कैंडल मार्च
पावापुरी महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने लोगों को दिया ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश
राशन कार्ड वितरण शिविर आयोजित कर 60 लाभुकों के बीच बांटे गए राशन कार्ड
युवा क्रांति यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस ने की प्रजापति आश्रम में समीक्षा बैठक
यहां की जनता ने जाति-बिरादरी,मजहब,मशल एवं मनी पॉवर को दिया करारा जवाब: राधा मोहन सिंह
पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल पहुंचे जनता के बीच
आज : पूर्वी चंपारण किसान सभा का विशाल किसान मार्च।
MGCUB के समाज कार्य विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन
खुले में शौच से मुक्ति के लिए नरकटियागंज प्रखंड के केसरिया पंचायत में हुआ कार्यशाला का आयोजन
आज से बदल जाएंगे मोतिहारी के सड़कों के नाम...
युवाओं के हाथों में देश का भविष्य : मधु मंजरी
4 जनवरी को मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन के मैदान में बिहार नवयुवक सेना(BNS) करेगी बड़ी रैली...... हो...
मन तो बावरा है निश्छल प्रेम की चाह में दर दर भटकता रहता...!