मोतिहारी। Centre for catalyzing change के वित्तीय सहयोग एवं वार्ड सदस्य नीलम गिरी की पहल से पश्चिमी ढ़ेकहां पंचायत के वार्ड नंबर 5 में चल रहे, सेनेटरी पैड बैंक का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
मालूम हो कि युवा लड़कियों द्वारा महीने के 30 रुपए के स्वैच्छिक योगदान से मासिक धर्म की जरूरतों को पूरा करने के लिए सैनिटरी पेड बैंक खोला गया है जिसमें सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज (सी थ्री) के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में चलाए जा रहे चैम्पियन परियोजना के वार्ड सदस्यों ने लड़कियों को इस पहल हेतु प्रेरणा, सहयोग एवम् मार्गदर्शन दिया है।
आपको बता दें कि Centre for catalyzing change (सी थ्री) संस्था के द्वारा सैनिटरी पैड बैंक की स्थापना के लिए शुरुआती सामग्री (समूह में शामिल लड़कियों के लिए तीन महीनों का सैनिटरी पैड, बक्सा, ताला, रजिस्टर, बैनर इत्यादि) के साथ-साथ छह महीने तक इन समूहों के साथ जीवन कौशल के सत्रों का भी आयोजन करेगी एवम् उनको बैंक चलाने में सहयोग देगी। Centre for catalyzing change के संयोजक आदित्य राज के अनुसार अभी फिलहाल इस तरह की पांच सैनिटरी बैंक की स्थापना जिला में प्रस्तावित है जिसे जनवरी माह के अंत तक पूरा कर लेने की आशा है।
उक्त मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा की लड़कियां पहले अपने लिए आवाज नहीं उठा पाती थीं, ना वे सैनिटरी पैड के बारे में जानती थीं लेकिन आज उन्होंने लड़कियों के लिए सैनिटरी पैड का एक बैंक शुरू किया है, इससे पता चलता है कि सी थ्री द्वारा चलाए जा रहे चैम्पियन परियोजना में शामिल वार्ड सदस्यों ने समाज पर कितना प्रभाव डाला है।
वहीं वार्ड पार्षद नीलम गिरी ने कहा कि सी थ्री के सहयोग से सैनिटरी पैड बैंक स्थापित करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है एवम् महिला होने के नाते मुझे अंदरुनी खुशी मिली है।
मौके पर सैनिटरी पैड बैंक में शामिल किशोरी समूह की अध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि हमलोग इस बैंक को पूरी मेहनत से चलाएंगे और वे सभी प्रयास करेंगे जिससे इस बैंक की चर्चा देश-विदेश में हो। हमलोग पूरे वार्ड की महिलाओं और लड़कियों का एक डाटाबेस तैयार कर रहे हैं जिससे हम उनकी मासिक धर्म शुरू होने की तारीख संकलित कर रहे हैं ताकि सैनिटरी पैड बैंक के द्वारा सभी को पैड की आपूर्ति उनके मासिक धर्म के शुरू होने से पहले ही नियत समय पर की जा सके।