मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निर्धारित सेवा सप्ताह के अवसर पर आज गांधी चौक रिक्शा स्टैंड एवं बेलिसराय, मोतिहारी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।उक्त दोनों स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सांसद सह पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सिंह जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन सेवा को समर्पित है और देश भर में जन सेवा के मध्याम से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो हर अवसर को सेवा और जनकल्याणकारी कार्य के रूप में मनाती है,जो हम सबका कर्तव्य है और होना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही कुछ परिवर्तन हमें अपनी आदतों में भी करने होंगे। हमें ये तय करना है कि हम जब भी दुकान में, बाजार में, सब्जी लेने के लिए, कुछ भी खरीदारी करने के लिए जाएं तो साथ में अपना झोला, थैला, बैग चाहे कपड़े का ही हो, जूट का हो अवश्य ले जाएं। पैकिंग के लिए दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें, ये भी हमें सुनिश्चित करना होगा। मैं तो इसके भी पक्ष में हूं कि सरकारी दफ्तरों में, सरकारी कार्यक्रमों में भी प्लास्टिक की बोतलों की बजाए metal या मिट्टी के बर्तनों की व्यावस्था हो।
उक्त अवसर पर मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,भारत सरकार प्रमोद कुमार,विधान पार्षद बबलू गुप्ता,मुख्य पार्षद नगर परिषद अंजू देवी,जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,जिला संयोजक क्रीड़ा मंच रमेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,नगर पार्षद उत्तम राम,प्रयाग सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।