शहीद दिवस पर शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा। अगले वर्ष पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकालने का लिया गया संकल्प

Administration Featured Post बिहार मोतिहारी मोतिहारी स्पेशल स्पेशल न्यूज़

मोतिहारी। 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर मोतिहारी में संघ परिवार के तत्वावधान में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा मोतिहारी के नरसिंह बाबा मठ से शुरू होकर, शहर के मुख्य पथ, चौराहों से गुजरते हुए संघ कार्यालय जाकर समापन हुआ । जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा व शहरवासी व महिलाएं शामिल हुई।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत को याद करते हुए तीन युवकों द्वारा क्रमशः भगत भगत सिंह, शशांक कुमार (राजगुरु) एवं हिमांशु राज (सुखदेव) द्वारा उनकी वेशभूषा धारण करके उनकी जीवंतता को प्रदर्शित किया गया।
इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल आम शहरवासियों द्वारा भगत सिंह अमर रहे, राजगुरु अमर रहे, सुखदेव अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे। झांकी एवं इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए एक क्षण के लिए शहर मानो ठहर सा गया था।
तिरंगा यात्रा के क्रम में जगह-जगह शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा करके यात्रा में शामिल युवाओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा था पुष्प वर्षा करने वालों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थी जो सड़क किनारे खड़ी होकर अथवा अपनी बालकनी से पुष्प वर्षा कर रही थी।
तिरंगा यात्रा के अपने गंतव्य तक पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर के सभी का स्वागत किया गया एवं यहां पर भारत माता की भव्य आरती की गई। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आर एस एस के चंपारण विभाग कार्यवाहक सुधीर कुमार ने कहा कि हम सभी राष्ट्र भक्तों के मन में यह सपना जागृत रखना है कि इसी जीवन में सरदार भगत सिंह के जन्म स्थल पाकिस्तान के लाहौर स्थित लायलपुर जाकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
उन्होंने यरूशलम में इजरायल को प्रतिस्थापित करने वाले यहूदी समुदाय का उदाहरण देते हुए कहा कि 1000 वर्ष तक इजरायल के यहूदी अपनी भूमि से अलग रहें एवं जब एक दूसरे से मिलते थे तो कहते थे कि अगले वर्ष यरूशलम में मिलेंगे। उन्हें पता भी नहीं था कि यरूशलम भूमि आने वाले समय में उन्हें मिलेगी…??? लेकिन 2000 वर्ष बाद यहूदियों को येरूसलम मिला और आज इजराइल प्रतिस्थापित है।
आपको बता दें कि अप्रैल 1929 में अंग्रेजी सरकार मजदूरों के मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से ‘ट्रेड डिस्प्यूट बिल’ तथा ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ पारित कराना करने की योजना बना रही थी। जिसके प्रति विरोध प्रदर्शित करने हेतु भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त द्वारा 8 अप्रैल 1929 को केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका गया। जिसका उद्देश्य किसी की हत्या नहीं अपितु सरकार को विरोध से अवगत कराना था इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं 1928 में लाहौर में साइमन कमीशन के भारत दौरे का विरोध हेतु एक प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसका नेतृत्व लाला लाजपत राय कर रहे थे । प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का दमन करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जेम्स एस्कॉर्ट के नेतृत्व में भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई।
इस घटना के बाद हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के तीन प्रमुख सदस्य भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद एवं राजगुरु ने लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के उद्देश्य से 17 दिसंबर 1928 को जॉन पी सांडर्स की हत्या कर दी।( उन्होंने सांडर्स को ही पुलिस अधीक्षक जेम्स एस्कॉर्ट समझ लिया था जो साइमन कमीशन का विरोध कर रहे निहत्थे लोगों पर लाठीचार्ज करवाया था जिसमें लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई थी)
सांडर्स की हत्या के लिए भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी की सजा सुनाई गई । भगत सिंह कौन के साथियों के साथ हुई फांसी के बाद बच्चे बच्चे की जुबान पर भगत सिंह का नाम आ गया एवं पूरे देश में क्रांति की लहर दौड़ पड़ी । तब से आज तक 23 मार्च को सर्वोदय दिवस अथवा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अन्य ख़बरें

बेटियों के सम्मान में चांदमारी में कोचिंग-ट्यूशन बंद, बेटा बचाओ आंदोलन की आवश्यकता
गोस्वामी समाज ने दिया, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय वी वी गिरी को श्रद्धांजलि
बिहार रत्न सम्मान से सम्मानित हुये ई.रविकांत झा
सीट बढ़ाने, एडमिशन का डेट बढ़ाने आदि मुद्दों को लेकर बिहार नवयुवक सेना ने किया प्रदर्शन
गांधीगिरी पर उतरे मुखिया ने स्वयं की सामुदायिक शौचालय की सफाई। दिया संदेश
ताकत एवं पैसे के बल पर चुनाव जीतने वाले बाहुबली नेता लोकतंत्र के लिए खतरा हैं : प्रोफेसर दुर्गेशमणि ...
जन अधिकार पार्टी ने किया नगर परिषद मोतिहारी के खिलाफ प्रदर्शन
गुजरात में बिहारियों पर हमला निंदनीय: कन्हैया कुमार
मिशन चंद्रयान-2 की उम्मीदें अभी भी बरकरार...आर्बिटर ने लैंडर विक्रम को ढूंढा। संपर्क की कोशिश जारी
प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक की नियुक्ति के लिए हुआ साक्षात्कार
सिपाही बहाली घोटाले की हो सीबीआई जांच: "आम आदमी पार्टी"
जिला यूथ पार्लियामेंट के लिए 18 जनवरी से होगा मुंशी सिंह महाविद्यालय में सेलेक्सन।
स्व.ललित नारायण दुबे की प्रतिमा का हुआ अनावरण, BRABU, MGCU के कुलपति सहित विभिन्न क्षेत्रों के विद्व...
रामगढ़वा के अब्बास अली हुए नोबेल अवार्ड से सम्मानित
मोतिहारी के एसपी ने किया खुलासा रुपए के लेन-देन में हुई रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा की हत्या
14 अगस्त को होगा वेलकम, चीयर्स फॉर इंडिया टीम कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व राष्ट्रपति के देहांत पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
ग्रास रूट पर विकास को आम लोगों तक पहुंचाने में लेखपाल सह आईटी सहायकों की महती भूमिका है: डीएम
केंद्र सरकार सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास मंत्र के साथ चल रही है: राधा मोहन सिंह
अटल जी की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

Leave a Reply