वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स की अनोखी पहल

Featured Post slide बिहार मोतिहारी मोतिहारी स्पेशल

मोतिहारी। मोतिहारी में व्यवसायियों की संस्था मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत चेंबर के सदस्यों द्वारा स्लोगन युक्त स्टीकर जगह-जगह चिपकाकर जनता को जन जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत 4 नवंबर को सुबह में चैंबर के सदस्यों द्वारा मोतिहारी के गांधी चौक पर मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन जागरूकता के तहत चैंबर सदस्यों द्वारा विभिन्न तरह के तीन पहिया वाहन के अंतर्गत टेंपो, रिक्शा, हवा हवाई आदि पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन युक्त स्टिकर चिपकाकर जन जागरूकता किया गया।
उन स्टिकरों पर स्लोगन जैसे:-
हाथों में सेनीटाइजर चेहरे पर मास्क
कभी ना भूलना लोकतंत्र की टास्क,
लोकतंत्र की रखिए मान
7 नवंबर को करें मतदान,
बाढ़ हो या कोरोना
मतदान को कभी भूलो ना,
लोकतंत्र की सुनो पुकार
वोट डालकर चुनो सरकार।
हमें मतदान में जाना है
विकसित राज्य बनाना है
उस संदर्भ में चैंबर द्वारा कहा गया कि गाड़ियों के ऊपर अथवा रिक्शा एवं अन्य तिपहिया वाहनों पर स्लोगन युक्त स्टीकर मतदान के 3 दिन पहले चिपकाने का तात्पर्य था कि यहां वाहन जहां जहां जाए वहां वहां लोगों को 7 तारीख को होने वाले चुनाव को लेकर जन जागरूक करें एवं 7 नवंबर को मतदान के दिन अपना मौलिक अधिकार के तहत मत निश्चित रूप से कर सके। मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का मानना है कि, वोट प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़े, चाहे कोई भी पार्टी या प्रत्याशी जीते।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक गौरव ने बताया कि 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर हम लोग जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसके अंतर्गत हमने कई चरणों में जन जागरूकता अभियान चलाया है। आज के कार्यक्रम की दौरान जितने भी ऑटो रिक्शा वगैरा हैं उन पर मतदाता जागरूकता संबंधित स्टीकर लगाकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वे मतदान अवश्य करें। पार्टी कोई भी किसी की भी हो, यह हमारा मसला नहीं है, हमारा मसला यह है कि लोकतंत्र की जीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत के लिए हमें मतदान में जाना पड़ेगा और मतदान प्रतिशत बढ़ाना पड़ेगा इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों की भी सराहना की।
वही संगठन के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के अवसर पर 10 दिन पहले मोतिहारी शहर के लगभग सभी दुकानों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्लोगन युक्त जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाए गए थे। आज उसी कड़ी के द्वितीय चरण में यह कार्यक्रम किया गया ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए और मत का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़े।
इस जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता चेंबर संयोजक सुधीर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रविकृष्ण लोहिया, मनीष कुमार चेंबर उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, राजीव विजडम कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया पूर्व महासचिव रामभजन कार्यकारिणी सदस्य धीरज सर्राफ ,सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं चेंबर सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

अन्य ख़बरें

कल मोतिहारी में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के अभिनंदन की तैयारियाँ जोरों पर
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने समान काम समान वेतन के लिए की पूजा अर्चना
बिहार जाति आधारित गणना - 2022 के प्रथम चरण के कार्य की तैयारी हेतु समीझा बैठक
चकिया: छात्रों की सहायता के लिए ABVP ने विवि परिसर में लगाया हेल्प डेस्क ।
सनोज मिश्रा की मर्डर मिस्‍ट्री फिल्‍म 'लफंगे नवाब' 27 सितंबर को देशभर में होगी रिलीज
जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा अंचलाधिकारी एसडीओ को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
नव नियुक्त ANM का लॉटरी सिस्टम के माध्यम से पदस्थापन किया गया
सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के समेकित जांच के उद्देश्य से निरीक्षण महाअभियान का आयोजन
हेलरिवो एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित की गयी 51 नारी शक्ति
मिस्टर, मिस एवं मिसेज स्टार इंडिया 2019 का आडिशन संपन्न
आगामी लोकसभा के मद्देनजर, राजद नेताओं ने पार्टी को जमीनी स्तर पर धारदार बनाने का लिया संकल्प
युवा दिवस पर दलित बस्ती में कॉपी,कलम,चॉकलेट वितरित
राजद नेता सुरेश साहनी ने मोतिहारी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ विभिन्न संगठनों का भारत बंद सफल
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किया हाई टेक बम्बू नर्सरी का निरिक्षण, 25 Sep. से किसानों के लिए होगा उपलब्...
भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी... भगवान श्री कृष्ण का छठीयार सम्पन्न
पथ निर्माण विभाग से संबंधित सड़क के किनारे किया जाएगा सघन पौधारोपण
कोरोना वायरस को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
दो दिवसीय जॉब कैंप में कुल 48 अभ्यर्थियों का हुआ अंतिम रूप से चयन
बाहरी प्रत्याशी के खिलाफ विरोध के स्वर तेज