लोकगायक उदयनारायण सिंह की बेटी अनुभूति शांडिल्य “तीस्ता” जिंदगी की जंग हार गई।
वीर कुंवर सिंह गाथा को मंच सेे जीवंत करने वाली 17 वर्षीय भोजपुरी लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य “तिस्ता” का देर शाम लगभग 8:00 बजे पटना एम्स में निधन हो गया। वे एक्यूट सेप्टेसेनिया नामक बीमारी से ग्रसित थी। एवं पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी।
रिविलगंज,छपरा,सारण के लोक गायक उदय नारायण सिंह जी की 17 साल की बेटी तीस्ता का इलाज एम्स पटना में कुछ दिन से चल रहा था। उनके स्वास्थ्य के लिए पिछले कई दिनों से दवा और दुआओं का दौर जारी था।
अनुभूति शांडिल्य तिस्ता के निधन पर भोजपुरी जन जागरण अभियान, झारखंड इकाई, जमशेदपुर के राजेश भोजपुरिया ,गंगा प्रसाद अरुण,मनोकामना सिंह अजय, सचिव सुनील कुमार सिंह, कवलेश्वर पाण्डेय, रामनारायण उपाध्याय, सतेंद्र लाल,प्रदीप कुमार,सुनील तिवारी,अरविंद कुमार, मोतिहारी से जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष विद्वान ध्रुव त्रिवेदी, सचिव नकुल कुमार, उपाध्यक्ष रफी आफताब, कवयित्री मधुबाला सिन्हा,सबा अख्तर, पटना से जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनीताभ कुमार के साथ सभी प्रतिनिधि और सदस्यों ने दुःख व्यक्त करते हुये विनम्र श्रद्धांजलि दी ।।
==========?????=============
NTC NEWS MEDIA परिवार, भोजपुरी लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य “तिस्ता” के निर्धन पर निधन पर शोक व्यक्त करता है एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
==========?????=============