जहां एक और पूरे देश में महिलाओं लड़कियों की स्थिति चिंताजनक है राह चलते लड़के उन पर भद्दे Comment दिया करते हैं, उन को छेड़ते हैं, सीटी बजाते हैं, उन्हें बुरी नजरों से देखने की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं, तो वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर में स्थित मुंशी सिंह कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर एक अलग ही बानगी पेश की है ।
दूसरी जगहों पर छात्र-छात्राएं शायद ही इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाते नजर आते हैं किंतु सौभाग्य है मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी का जहां के छात्र-छात्राएं एक दूसरे में बहन और भाई को देखते हैं एवं सकारात्मक सोच रखते हैं।
मालूम हो कि रविवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है और रक्षाबंधन को भाई और बहन के बीच आपसी प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार माना जाता है भारत की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी में आयोजित रक्षाबंधन त्यौहार में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

रक्षाबंधन से 2 दिन पूर्व कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सबका दिल जीत लिया हैं । अन्य छात्र ईकाईयों/ संगठनों ने शायद ही किसी ने उम्मीद किया होगा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस तरह के आयोजन करके ना सिर्फ छात्र-छात्राओं के हृदय को जीतेगी बल्कि समाज के सामने एक नाजीर पेश करेगी
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ वोट लेने वाली संस्था नहीं है बल्कि यह सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं प्रेम एवं सौहार्द को बढ़ाने तथा पारिवारिक संबंध रखने वाली संस्था है।
आगे उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता छात्र-छात्राएं आपस में भाई बहन का रिश्ता रखते हैं यही कारण है कि परिषद में छात्रा सक्रिय रुप से काम करती है और छात्राओं से जुड़े समस्याओं के खिलाफ निर्भय होकर आवाज उठाती है
वहीं दूसरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक आर्य ने बताया कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में नए छात्र छात्रा इस तरह की गतिविधियों को देखकर उनसे प्रेरणा लें
इस रक्षाबंधन फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन MS कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष कुमारी सौम्या शरण ने की थी जिसमें सिमरन कुमारी दिव्या कुमारी निशा नेहा आदि लड़कियों के अलावा जिला संयोजक राजेंद्र सिंह बिहार विश्वविद्यालय छात्रसंघ संयुक्त सचिव जहान्वी शेखर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र मुंशी सिंह कॉलेज के महासचिव आशीष रंजन आदि लोग उपस्थित थे।