मोतिहारी। जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले जदयू सदस्यता यह सम्मान समारोह का आयोजन मोतिहारी के स्थानीय मिसकॉट मोहल्ले में किया गया। इस दौरान चर्म रोग विशेषज्ञ सह कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश के नेता डॉक्टर आर.के. गुप्ता के नेतृत्व में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश नेता सह विधानसभा प्रभारी बबन कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू नेता पवन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक एवं रचनात्मक कार्यों की देन है कि आज का युवा पार्टी ज्वाइन करने में दिलचस्पी ले रहा है एवं जुड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि इन सभी कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु अनवरत विकास कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जदयू नेता आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि इससे प्रदेश में चमत्कारिक परिवर्तन होने की संभावना बढ़ी है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकासात्मक एवं रचनात्मक सोच से प्रभावित होकर चंपारण के युवा जनता दल यूनाइटेड से जुड़ रहे हैं एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
इस मौके पर जदयु की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेवानिवृत आरक्षी अनुमंडल पदाधिकारी जयचन्द्र राम, ई० अजय कुमार आज़ाद, अजय कुमार सुमन, चितरंजन वर्मा, अमित कुमार आनंद ने सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर प्रदेश संगठन सचिव(युवा) बबू श्रीवास्तव, कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ० आर के गुप्ता, जिला वरीय नेता मासूम खान, लवकिशोर निषाद, बृजबिहारी पटेल, श्यामकांत कुशवाहा, सतेंद्र नाथ वर्मा, वृज मोहन गुप्ता, रणजीत कुमार, धीरज कुमार चन्द्रवँशी, डॉ० कश्यप कुमार, रवि रंजन गुप्ता, गौरी शंकर कनौजिया एवं अन्य शामिल हुए।