NTC NEWS MEDIA / PATNA
भारत लीडरशीप ऑवार्ड से सम्मानित हुए एक्टर सुनिल कुमार ।
बताया जा रहा है कि पटना में आयोजित हुआ भारत लीडरशीप फेसटीवल में रक्सौल के सुनिल कुमार को सम्मानित किया गया । यह ऑवार्ड उन्हें अभिनय के क्षेत्र में तेजी से एक अलग मुकाम बनाने और बालिवुड से लेकर टीवी सिरिल मे बिहार का नाम रौशन करने पर दिया गया ।
बता दें कि सुनिल कुमार रक्सौल अनुमंडल के चैनपुर गाँव के विजय साह के सुपुत्र है जिनका बचपन से ही फिल्मों में का करने का सपना था । जिस सपने को पुरा करने के लिए उन्होंने जी जान लगा दिया ।
इनके एक्टिंग को सबसे पहले देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा पहचान मिला जहाँ वे बेलगाम फिल्म में काम कर चुके है । साथ ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाली पोरस टीवी सिरिल और महाकाली जैसे कई टीवी सिरिल मे काम कर चुके है ।
भारत लीडरशीप फेसटीवल पटना के काॅलेज ऑफ काॅमर्श में आयोजित हुआ जहाँ पुरे भारत से चुने युवाओं को सम्मानित किया गया । उन्हीं युवाओं में से एक है रक्सौल के लाल सुनिल कुमार । इस समाचार पाकर सुनिल और उनका परिवार काफी खुश है साथ ही यह रक्सौल के लिए भी खुशी का अवसर है ।