मुंबई। बॉलीवुड गलियारे से बहुत बड़ी खबर यह आ रही है कि बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार इस दुनिया में नहीं रहे। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
बॉलीवुड अभिनेता पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को उन्हें मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 7 जुलाई 2021 को सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली। वे 98 वर्ष के थे।
उनकी मृत्यु की खबर की सूचना उनके ट्विटर हैंडल से दी गई थी जिस पर मैसेज था कि “with a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.“
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
We are from God and to Him we return. – Faisal Farooqui
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के देहांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा के महानायक के रूप में याद किया जाता रहेगा…
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
जन्म: आपको बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनका वास्तविक नाम युसूफ खान है। उनके पिता बागानों के मालिक थे एवं काफी रईस थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई थी।
दिलीप कुमार के निधन पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी संवेदना जताते हुए कहा है कि एक इंस्टिट्यूट चला गया…
T 3958 – An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲
Deeply saddened .. 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
1944 में फिल्म ज्वार भाटा से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था अभिनेत्री नूरजहां के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही। फिल्म जुगनू उनकी पहली हिट फिल्म थी एवं उनकी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म उस दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। त्रासदी या दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ‘ट्रेजिडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता है।
दिलीप कुमार के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है ट्विटर पर दिए अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ” हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 7, 2021
No artist is bigger than the character he’s playing. pic.twitter.com/FhEQi50VFZ
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 21, 2021
अगस्त 1960 को रिलीज हुई फिल्म मुग़ल-ए-आज़म उस वक्त की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी इस फिल्म को दो नेशनल फिल्म फेयर समेत कई अवार्ड मिले।
दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण, 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 1998 में Pakistan के सर्वोच्च पुरस्कार “निशान ए इम्तियाज पाकिस्तान” 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है इतना ही नहीं 2000 से लेकर 2006 तक वे राज्यसभा सदस्य भी रहे।
ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने फिल्म करियर में ढेर सारी फिल्में की जिनमें
राम श्याम 1967
कर्म 1986
शक्ति 1983
क्रांति 1981
मुग़ल-ए-आज़म 1960
नया दौर 1957
देवदास 1955
दाग 1952
ज्वार भाटा 1944
सौदागर 1991
मधुमति 1958
गंगा जमुना 1961
अंदाज 1949
आन 1952
बैराग 1976
दुनिया 1984
यहूदी 1958
किला 1988
कोहिनूर 1960
आदमी 1968
गोपी 1970
पैगाम 1969
आरजू 1950
हलचल 1951 शामिल है।