फासीवादी हमले के शिकार महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रो• संजय के समर्थन में मोतिहारी की धरती पर प्रतिवाद मार्च करने पहुँचेंगे बिहार के हजारों छात्र- संयुक्त छात्रसंघ
आज मोतिहारी के जिला परिषद परिसर में संयुक्त छात्र संगठनों की बैठक हुई जिसमें 11 छात्र संगठनों के नेतृत्व साथी उपस्थित थे। यह बैठक सभी 11 छात्र संगठनों के आह्वान पर 25 अगस्त को मोतिहारी में होने वाले प्रतिरोध मार्च की तैयारी में की गई। इस प्रतिरोध मार्च में पूरे बिहार से हजारों छात्र पहुंचेंगे तथा प्रोफेसर संजय कुमार के सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा उन पर 307 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, प्रोफेसर संजय कुमार पर दर्ज सभी फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग के साथ मोतिहारी में प्रतिरोध मार्च किया जाएगा।
प्रतिरोध मार्च करने वाले संगठनों में AISA, AISF, SFI, छात्र राजद, NSUI, AIDSO, छात्र हम(से), CYSS, LJD, छात्र छात्र राकंपा, JDS हैं।
सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि देश में फासीवाद के खिलाफ छात्र मैदान में उतर चुके हैं और फासीवाद के फन को कुचल के ही दम लेंगे। भगत सिंह अंबेडकर के देश में हिटलर का दर्शन नहीं चलेगा। नीतीश कुमार फासीवादी ताकतों के आगे सेरेंडर कर चुके हैं।
बैठक में मधुसूदन, पुष्पेंद्र द्विवेदी, अमीर जावेद, शक्ति बाबू, संतोष कुमार, प्रतीक सिंह, राहुल, अमृतराज, रंजन यादव, कुंदन कुमार, आदि विभिन्न छात्र संगठनो के नेतागण उपस्थित थे।