नगर परिषद चकिया, रक्सौल एवं नगर पंचायत सुगौली में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न। 20 को होगी गाणना
मोतिहारी। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक ,ने नगर पालिका आम निर्वाचन – 2022 के निमित्त एमएस कॉलेज, मोतिहारी में बने वज्रगृह -सह- मतगणना स्थल पर जमा हो रहे ईवीएम काउंटर का किया निरीक्षण”
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम को प्रॉपर कागजात के साथ जमा करने काआवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला में नगर परिषद चकिया, नगर परिषद रक्सौल, नगर पंचायत सुगौली प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से नगर पालिका चुनाव किया गया संपन्न।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा वोटिंग के बाद उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की माने तो रक्सौल में 63.26% मतदान हुआ जिसमें पुरुष मत प्रतिशत 64.48% तो वही महिला मत प्रतिशत 61.89% रहा।
वहीं चकिया नगर परिषद में कुल 66.84% मतदान हुआ जिसमें पुरुष मत प्रतिशत 62.42% तो वहीं महिला मत प्रतिशत 71.75% रहा।
दूसरी ओर सुगौली नगर पंचायत में कुल 68.60% मतदान हुआ यहां पुरुष मत प्रतिशत 66.13% तो वहीं महिला मत प्रतिशत 71.36% रहा।
चकिया एवं सुगौली में महिलाओं ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पुरुषों के वनस्पति बंपर वोटिंग किया तो वही रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों अपेक्षा कम ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस तरह से देखा जाए तो आज जिले में कुल 66.33% मतदान हुआ जिसमें 64.34% पुरुषों ने तो वहीं 68.33% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं इस तरह से कुल प्रतिशत 66.33% रहा।
मतदान के उपरांत पोल्ड ईवीएम एवं मतपेटीका सुरक्षित रखने हेतु एमएस कॉलेज, मोतिहारी में बनाए गए वज्रगृह- सह- मतगणना केंद्र में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाए जा रहे हैं।
दिनांक 20 दिसंबर 2022 को मतगणना कार्य निर्धारित है ।
वही वज्रगृह -सह- मतगणना स्थल का लगातार सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है निगरानी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।