टीका लेते समय कोई परेशानी नहीं होती है इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है: डॉ रजनीश
मोतिहारी। मोतिहारी के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर रजनीश कुमार द्वारा सपरिवार कोरोना टीका का दूसरा डोज लिया गया है। इससे पूर्व उन्होंने पहला टीका लिया था एवं इसे सुरक्षित बताया था।
कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए डाॅ. रजनीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए टीका लेना जरूरी है। टीका लेते समय कोई परेशानी नहीं होती है, इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
इससे पूर्व भी डॉ रजनीश द्वारा अपनी पत्नी डॉ स्वर्णिमा शर्मा के साथ 1 फरवरी 2021 को Rahmaniya Hospital स्थित टीका सेंटर पर जाकर Covid19 टीके का पहला डोज लिया गया था। उन्हें टीके की पहली खुराक टीका कर्मी पल्लवी कुमारी द्वारा दी गई थी। एवं उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने अनुभव साझा किए थे।
इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जितने अधिक लोग टीका लेंगे उतनी ही जल्दी इसपर काबू पाया जा सकता है, इसलिए टीका जरूर लें, नहीं लेने से संक्रमण का डर बना रहेगा, टीका कोरोना से बचाव का काम करेगा।
मालूम हो कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा covid-19 vaccination program चल रहा है। जिसके तहत भारत में ही बने दो तरह के वैक्सीन पहले चिकित्साकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सीनियर सिटीजन एवं तत्पश्चात आम जनता को दिया जाना है। जिसके तहत वर्तमान समय में सीनियर सिटीजन को पहला डोज एवं जिन लोगों को पहला डोज पड़ चुका है उन्हें दूसरा डोज दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा भारत में दो तरह के वैक्सीन कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन का इजाद क्रमशः पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा तैयार किया गया है। सुरक्षा के विभिन्न वैश्विक मानकों पर खरा उतरने के बाद यह वैक्सीन ना सिर्फ भारत के लोगों को दिए जा रहे हैं बल्कि भारत ने वसुदेव कुटुंबकम के तहत पूरी दुनिया में यह वैक्सीन उपलब्ध कराया है।
संबंधित अन्य न्यूज…..
👉 दंत रोग विशेषज्ञ( Dentist) डॉ. रजनीश कुमार शर्मा से जानिए “पायरिया कैसे रहे आपसे दूर “
👉 Sunday Special : दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.रजनीश कुमार शर्मा से दांतों की सुरक्षा कैसे हो…? विषय पर खास बातचीत।
👉Sunday Special में मिलिए : दाँत के डाॅक्टर, डाॅ. रजनीश कुमार शर्मा
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
आज से राज्य में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर मुझे भी कोरोना का टीका लगवाने का अवसर प्राप्त हुआ।https://t.co/3KZgT9Bn6l pic.twitter.com/Zixx7rSHtm
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 1, 2021
आज संसद भवन में नर्सिंगकर्मी ललिता श्रीवास्तव जी द्वारा कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है। विश्वभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। pic.twitter.com/6J4By8IxjN— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) March 9, 2021
पटना आई.जी.आई एम एस, में कोविड 19 का वैक्सीन लेते हुए।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/QDXupOI2SK
— Pramod Kumar (@pramodbiharbjp) March 4, 2021
1 thought on “कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने के बाद डॉ रजनीश ने कहा, टीका है सुरक्षित जरूर लगवाएं”