नकुल कुमार / पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण। अपने मनमोहन सिंह के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने दुनिया में हिंदुस्तान की छवि एक कमजोर राष्ट्र के रूप में बना दिया था लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से यह स्थिति हम बदली है उक्त बातें सिरनी कोठी बाजार पूर्वी चंपारण में आयोजित जनसभा के दौरान केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कही।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में देश में बड़े-बड़े घोटाले हुए जिसमें 2G स्पेक्ट्रम के अंदर 77000 करोड़ का घोटाला हुआ जिससे दुनिया के अंदर हिंदुस्तान की छवि आर्थिक रूप से विपन एवं कमजोर राष्ट्र की बन गई थी लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद स्थितियां बदली हैं क्योंकि यह सरकार गरीबों किसानों बेरोजगारों को समर्पित सरकार है एवं इस सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है एवं मेरे बाद मेरे परिवार से मेरा कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं है क्योंकि मैं वंशवाद नहीं करता हूं।
उन्होंने महागठबंधन पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन में तीन पार्टियां है क्या इन तीनों पार्टियों के अंदर पूर्वी चंपारण से कोई नेता नहीं था…? उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह ने अपने बेटा को खड़ा करके उन तीनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मजाक किया है और इसका सबक उन्हें सीखना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं बल्कि यह चुनाव जनता लड़ रही है उन्होंने केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में 75 वर्ष के बाद नेता चुनाव नहीं लड़ते हैं।
प्रचंड गर्मी के के बावजूद सिरनी कोठी बाजार पूर्वी चंपारण में आयोजित इस सभा में श्रोताओं की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। बीच बीच में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे नारे से लोगों का मनोबल सूर्य के ताप की तरह बढ़ता रहा।
सभा को संबोधित करने वालों में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार गोविंदगंज विधायक राजीव तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं अन्य मंचासीन लोग शामिल थे।।