मतदान की गिनती के दिन किस प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त हो रहे हैं इसकी सटीक जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशल वेबसाइट को लांच किया है जिस पर सही सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इलेक्शन कमिशन की इसी वेबसाइट पर आपको मिलेगी उम्मीदवारों की हार जीत की पूरी डिटेल्स???????????????
https://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS043.htm?ac=3
इसके लिए आपको उपरोक्त वेबसाइट को कॉपी करना होगा और अपने गूगल पर ले जाकर उसे पेस्ट करके सर्च करना होगा जिसके बाद इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट खुल जाएगी और वहां पर आप अपने संसदीय क्षेत्र के अनुसार इंफॉर्मेशन डालकर पूरा का पूरा डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर प्रत्येक लोकसभा में खड़े प्रत्येक प्रत्याशी का ईवीएम वोट, प्रतिशत वोट एवं कुल वोट आसानी से देखा जा सकता है।