बिहार के 190 डाकघरों में आज खुलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
Motihari। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश में एक साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को लांच करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। बिहार के 38 जिलाें में 38 शाखाएं खोली जा रहीं हैं। पटना सहित 190 डाकघरों में इसकी सुविधाएं मिलेंगी। 152 ग्रामीण डाकघर भी इस नेटवर्क में शामिल हैं।
प्रधान डाकघर मोतिहारी में बिहार बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री व मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार संग गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
मुजफ्फरपुर के IPBO RO अमित कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत ग्राहकों को इस तरह के बैंकिंग सुविधाएं दी जा रही हैं कि वह पोस्टमैन को अपने घर बुलाकर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे जिसके साथ उन्हें 5000 तक की निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी । इसके साथ ही साथ वह इसके साथ ही साथ ग्राहक मनी ट्रांसफर आदि का भी लाभ ले सकेंगे।
बैंक ने जीवन बीमा के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस के साथ समझौता है।
एटीएम नहीं, क्यूआर कार्ड
इसके अंतर्गत एक QR कार्ड की व्यवस्था की गई है जो ATM कार्ड की तरह ही होगा किंतु इससे पैसा वही निकाल सकेंगे जिसके नाम से क्यूआर कार्ड बना होगा कहने का तात्पर्य है कि कि QR Card धारक व्यक्ति अपने अंगूठे के फिंगर प्रिंट से कहीं भी कभी भी पैसा निकाल सकेगा
मिस्ड कॉल पर मिलने वाली सेवाएं व मोबाइल नंबर
– ग्राहक पंजीकरण: 8424054994
– लघु वितरण: 8424026886
– शेष राशि पूछताछ: 8424046556
एसएसएस सेवाएं व मोबाइल नंबर
– ग्राहक पंजीकरण: REGISTER लिखकर इस नंबर पर भेजें : 7738062873
– शेष राशि पूछताछ: BAL लिखकर इस नंबर पर भेजें: 7738062873
– लघु वितरण: MINI लिखकर इस नंबर पर भेजें: 7738062873
IPPB में ये सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी:-
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा ग्राहक को जो कि वर्कर उपलब्ध कराया जा रहा है उसके द्वारा ग्राहक अपना मोबाइल कार्ड रिचार्ज DTH रिचार्ज गैस की खरीद बीमा का भुगतान बिजली का भुगतान पानी का भुगतान आदि सेवाओं का लाभ ले सकेंगे । इसके तहत बैंक में बचत खाता और चालू खाता दोनों खोले जाएंगे बचत खाता सबके लिए होगा किंतु चालू खाता व्यवसाइयों को उपलब्ध कराया जाएगा आगे चलकर यह चालू खाता धारकों को चेक की सुविधा भी प्रदान की जाएगी । साथ ही साथ इसके द्वारा छात्रवृत्ति सरकारी सब्सिडी सामाजिक आर्थिक लाभ के सभी ट्रांजैक्शन इसके द्वारा किया जा सकेगा