मोतिहारी, 26 अप्रैल। कल यानी 26 अप्रैल को श्री नारायण सिंह ( SNS ) कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान छात्रों ने लोगों को उनके मत के अधिकार के बारे में जागरूक किया और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही।
छात्र-छात्राओं ने “छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान” का उद्घोष किया । कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.मिनकेस चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो वही कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. नितेश कुमार के नेतृत्व में यह रैली पंचमंदिर चौक, मेन रोड से होते हुए जानपुल चौक एवं तेलिया पट्टी आदि स्थानो पर मतदाताओं को 12 मई को निश्चित रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया।
इसके साथ ही साथ मतदाताओं की सूची भी बनाई गई।
रैली को संबोधित करते हुए एस एन सिंह ने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से ही व्यक्तिगत, समाजिक तथा नैतिक विकास होगा। इस रैली मे प्रो. ब्रजकिशोर राम, प्रो.रूपेश र्वमा, साक्षी, रौशनी, उज्जवल, नितेश, शाहिद, अंकित, विवेक, अभिषेक आदि मौजूद थे।