SC ST विधेयक के कड़े प्रधानों के विरोध में बैठक संपन्न :-
सरकार द्वारा एस सी/ एस टी एक्ट के प्रावधानों को और भी सख्त बनाने एवं राजनीतिक दलों द्वारा इसका पुरजोर विरोध ना करना, इन्हीं सब बातों को लेकर आज जिला शांति समिति प्रवक्ता बिंटी शर्मा के आवास पर गया के प्रसिद्ध वकील व समाजसेवी मदन तिवारी के संरक्षण में एक बैठक का आयोजन किया गया।
@NOTA( None of the above)
इस बैठक में शामिल सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से इस पर अपने विचार रखें एवम सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि SC ST विधेयक के कड़े प्रावधानों का विरोध कर रहे लोगों को नोटा के प्रति जागरुक किया जाएगा ताकि सरकार इसके कड़े प्रावधानों पर पुनर्विचार कर सकें।
इस मौके पर पहल एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इस बिल से हम हिन्दु भाई के बीच सिर्फ दिवार पैदा होगी और इस बिल का प्रयोग अपराधिक छवि के लोग गलत तरीके से इस्तेमाल कर निर्दोष लोगो को फंसाने का काम करेगे
इस बैठक में पहल संस्था के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, जिला शांति समिति की प्रवक्ता बिंटी शर्मा ,गया के वकील व समाजसेवी मदन तिवारी, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, आलोक कुमार, संजय सिंह, विमलेंदु आदि लोगों ने हिस्सा लिया।