NTC NEWS MEDIA/Motihari
पकड़ीदयाल। पकडीदयाल के डूबरबाना मे Save Child Beggar संस्था के द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप का विधिवत उद्घाटन रमजानिया हेल्थ सेंटर के डायरेक्टर सह SKMCH मुजफ्फरपुर के प्राध्यापक Dr.M.M.Alam, मधुबन के टैक्स कंसल्टेंट मनोज कुमार, पकडीदयाल जिलापार्षद पति विजय सिंह ,चोरमा के पूर्व मुखिया मिनहाज के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।
इस मेडिकल कैंप में लगभग 500 लोगों ने अपना चेकअप कराया एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह मशवरा किया। संस्था के फाउंडर शाहिद निजाम ने कहा कि यह उनकी टीम की कर्मठता एवं अनुशासन शीलता ही हैं जिसके कारण इतना बड़ा सामाजिक स्वास्थ्य से संबंधित मेडिकल कैंप का सफल आयोजन सफल हो पाया है इतना ही नहीं उन्होंने एक डॉक्टर तबरेज आलम की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से सब कुछ सुगमतापूर्वक संभव हो सका है। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजक टीम के अलावा डा.एम.एम.आलम जी,डा.आर.अली जी,डा.सुलक्षणा पांडेय,डा.विनोद कुमार राय,डा.बैजुलाल आदि महानुभावों की उपस्थिति रही।