14 अगस्त को होगा वेलकम, चीयर्स फॉर इंडिया टीम कार्यक्रम का आयोजन
मोतिहारी। आज अनुमंडलाधिकारी ,मोतिहारी सदर की अध्यक्षता में चीयर्स फॉर इंडिया टीम एवं वाटर कंपटीशन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित समाज सेवी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में दिनांक 14 अगस्त 2021 को जिला प्रशासन , मोतिहारी द्वारा वेलकम ,चीयर्स फॉर इंडिया टीम कार्यक्रम का आयोजन शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आयोजित किया गया है।
जिला प्रशासन- टाउन थाना,
चेंबर्स ऑफ कॉमर्स -गांधी चौक,
बलुआ चेंबर -कचहरी चौक,
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब -केजी पैट्रोलियम,
रोटरी क्लब- ज्ञान बाबू चौक,
लाइंस कपल -चरखा पार्क,
आई एम ए -शरण कंपलेक्स टाउन हॉल,
लायंस क्लब मोतिहारी- पटेल चौक,
इनरव्हील -छतौनी,
रोटरी लेक टाउन -छतौनी चौक,
मारवाड़ी युवा मंच – जान पुल चौक
ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि दिनांक 15 अगस्त 2021 को मोती झील , मोतिहारी में जिला प्रशासन द्वारा वाटर कंपटीशन का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि मोती झील को पर्यटन के उद्देश्य से बतख पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ साथ संबंधित समाजसेवी संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे ।