CAA एवं NRC के समर्थन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी ने बनाया मानव श्रृंखला

Featured Post धार्मिक ज्ञान बिहार मोतिहारी मोतिहारी स्पेशल राष्ट्रीय स्पेशल न्यूज़

मोतिहारी। सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट एवं नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजनशिप को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के पूर्वी चंपारण इकाई द्वारा मोतिहारी के गांधी चौक पर इसके समर्थन में लंबी मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शन किया गया।इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार और जिला मंत्री मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मानव श्रृंखला का नेतृत्व बजरंगदल के जितेंद्र कुशवाहा, जिला संयोजक हेमन्त कुमार ने किया ।

उक्त अवसर पर उपरोक्त संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में भगवा झंडा एवं राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के जयघोष के साथ NRC एवं CAAका समर्थन कर रहे थे। मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया की NRC और CAA भारत के लिए अतिआवश्यक है क्योंकि घुसपैठिए भारत को चारागाह बनाए हुए है एवं सीमा पार से अथवा देश के अंदर आतंकवादी घटनाएं इन्ही घुसपैठियों द्वारा किया जा रहा है ।
उन्होंने भारत की विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दल ऐसे लोगो के साथ खड़ा होकर भारत का एक और टुकडा करना चाहती है।श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नही है यह कानून नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नही है ।

उन्होने बताया कि यह कानून कांग्रेस ने ही लाया था, भाजपा ने तो केवल संशोधन कर प्रताड़ित अलपसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए तैयार किया है ।

NRC तो सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम मे लागू है लेकिन पुरे देश के लिए अति आवश्यक है क्योंकि घुसपैठियों के कारण भारत कमजोर हो रहा है इतना ही नहीं श्री अशोक ने कहा कि हम तुरत ही इसके समर्थन में बहुत बड़ी रैली मोतिहारी में करेगें ।

मौके पर विहिप जिला मंत्री मनीष कुमार, उपाध्यक्ष डाॅ. संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि हम एक राष्ट्रवादी संगठन है एन आर सी का बहाना बनाकर काग्रेस पुनः एक औलाद विभाजन करना चाहती है हम सारे धर्मो का सम्मान करते है भारत के किसी भी नागरिक को डरने का अधिकार नही है ।बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा जिला संयोजक हेमन्त कुमार सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा कि देश को तोडने वाले को जनता समझ चुकी है उन्हे मुंहतोड़ जबाब देने के लिए जनता सड़क पर उतर रही है। उन्होनें बताया कि हर देश के पास नागरिक रजिस्टर होता है तो भारत क्यों नही बनाएगा और जिसके पास नागरिकता नही है वो भारत में क्यों रहेगा…?

मौके पर देवेन्द्र सिंह, अभिनव पाण्डेय, उतम श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा और रत्नेश राज गणेश ने भी अपने अपने विचार रखे तथा कानून के समर्थन मे लोगो को सड़क पर उतरने के आह्वान किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन कुमार, आदित्य कुमार, राहुल सिंह, कन्हैया कुमार, नितेश कुमार, आकाश कुमार, सूरज बरजतिया, अंकित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, पुष्पक कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, वेद प्रकाश, सुधीर कुमार, जगदीश प्रसाद, दीपनारायण पाण्डेय, अरूण शर्मा के साथ ही साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements

अन्य ख़बरें

कयासों पर लगा विराम... संजय जयसवाल को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कमान
DPM के समक्ष जीविका कर्मियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
पानी में डूबने से भाई बहन की मौत, शोक
नालंदा के नंद्यावर्त में दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव सम्पन्न, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार हुए सम्मा...
देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का... प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, वाराणसी हल्दिया जल मार्ग से पूर्व...
प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक संपन्न
सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य के लक्ष्य हेतु ब्रावो फाउंडेशन के मोतिहारी स्थित कार्यालय का उद्घाट...
गांधी जयंती पर युवा सहयोग दल ने प्लास्टिक उपयोग न करने का लिया संकल्प
मृतक परिवार से मिला जदयू प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवार को न्याय एवं सुरक्षा का दिलाया भरोसा
निर्यात ऋण की समय पर उपलब्‍धता भारत की निर्यात वृद्धि की कुंजी: पीयूष गोयल
भामाशाह जन कल्याण संस्थान की मासिक बैठक सम्पन्न, समाज की राजनीतिक भागीदारी पर हुई चर्चा
आवारा पशुओं का गांधी चौक पर अनवरत रूप से रात्रि का धरना प्रदर्शन जारी.......
भारत को मिला अमेरिकी चीनूक हेलीकॉप्टर, अब दुश्मन के घर में घुसकर होगा उसका खात्मा।
सिर्फ ₹5 के लिए उस सज्जन पुरुष ने 'पुलिस लाइन', मोतिहारी का नाम बेच दिया.... अब आगे
एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म वैलेंटाइन डे रिलीज
सदस्यता अभियान को लेकर ABVP मोतिहारी ने किया जिला बैठक का आयोजन ।
पार्श्वगायन के क्षेत्र में खास पहचान बना चुके हैं अमर आनंद
आज फिर जीने की तमन्ना है... शंकरदास केसरीलाल "शैलेन्द्र"
SVEEP एक्टिविटीज के तहत जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित
मौत की टंकी.........और एक-एक कर गई 6 लोगों की जान

Leave a Reply