मोतिहारी। संत आसाराम बापू के 86वें अवतरण दिवस (Birthday) ‘विश्व सेवा-सत्संग दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इसके पूर्व संध्या पर उनकी संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के तत्वधान में एक विशाल भजन-कीर्तन सह बाईक एवं सुसज्जित रथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसाराम बापू के समर्थक एवं साधक शामिल हुए।
इस दौरान शहर में एक विशाल संकीर्तन यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सांस्कृतिक झाँकियों के साथ-साथ संत-महापुरुषों की महिमा, देशभक्ति दर्शाते बैनर और गरीबों की सेवा के संदेश को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । वहीं इस आयोजन में भीड़ देख के लगा कि आसाराम बापू के जेल में होने के बावजूद उनके शिष्यों की श्रद्धा में थोड़ी भी कमी नहीं आयी है ।
संकीर्तन यात्रा की शुरुआत मोतिहारी छतौनी स्थित बौद्धीमाई मंदिर से शुरू होकर छतौनी चौक, आर्य समाज चौक, मधुबन छावनी चौक, गाँधी चौक, मोतीझील पथ, गायत्री मंदिर, नगर थाना, पेट्रोल पंप चाँदमारी गुमटी होते हुए चाँदमारी चौक स्थित आसाराम बापू आश्रम पहुँचकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आज विश्व के सामने खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने से ही सम्भव है। इसका उद्घोष एवं सफल भगीरथ प्रयास किया है- लोकसंत श्री आशारामजी बापू ने । उनका यह प्रयास आज विश्वव्यापी अभियान का रूप ले चुका है ।
उन्होंने कहा कि पूज्य बापूजी से प्रेरणा पाकर उनके करोड़ो शिष्य अपने सद्गुरुदेव के अवतरण-दिवस को ‘विश्व सेवा-सत्संग’ दिवस के रूप में पिछले अनेक वर्षों से मनाते आ रहे हैं । गत वर्षों की तरह इस अवतरण दिवस पर भी पूज्य बापूजी के शिष्यों द्वारा वर्षभर चलने वाले 27 मुख्य एवं अन्य कई सेवा अभियानों का नवीनीकरण भी होता है।
दो दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिन आसाराम बापू के मध्य प्रदेश स्थित छिंदवाड़ा आश्रम से आई उनकी शिष्या साध्वी रेखा बहन के सानिध्य में भजन कीर्तन एवं गीता भागवत सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में साधक शामिल हुए।
इस दौरान साध्वी रेखा बहन ने कहा कि गुरूदेव संत श्री आशारामजी बापू का कहना है कि कर्म करने की कला जान लो और उसे कर्मयोग बनाओ तो कर्म आपको भगवान से मिलानेवाले हो जायेंगे। आप ‘बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय’ कार्य करके स्वयं परमात्मा में विश्रांति पा लो । बाहर से सुख पाने की वासना मिटाओ और सुखस्वरूप में विश्रांति पाते जाओ ।
सुश्री ने कहा कि इन्हीं वचनों का आदर करते हुए पूज्यश्री के शिष्यों द्वारा विभिन्न समाजोत्थान के कार्य किये जाते हैं । गरीबों, अनाथों, अभावग्रस्त आदिवासियों और अस्पतालों में मरीजों को अन्न, औषधि, वस्त्र आदि जीवनोपयोगी वस्तुएँ तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा बच्चों को सत्साहित्य, नोटबुकें आदि का वितरण, ‘निःशुल्क चिकित्सा शिविरों’ का आयोजन आदि किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि “दिवस कार्यक्रम के निमित्त मैं जहां भी जा रही हूं वहां साधकों के अलावा अन्य स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है आज जो बापू के साधक नहीं है वो भी मानने लगे हैं कि हमारे धर्म एवं संस्कृति को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है।
इस दौरान उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने कहा कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन आज शोभायात्रा एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है तो वहीं कल 21 अप्रैल को बापू जी के अवतरण दिवस पर दीप प्रज्ज्वलन, भजन कीर्तन सत्संग के साथ ही साथ शर्बत वितरण सेवा, गरीब-गुरबों को आवश्यक सामग्री का वितरण एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि उनकी किताब आशा रामायण के अनुसार… आसाराम बापू का जन्म संयुक्त भारत के सिंध प्रांत में हुआ था। भारत विभाजन के बाद उनका परिवार गुजरात के अमदाबाद स्थित मणिनगर में आकर रहने लगा। यहीं पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हुई थी। उनके पिता का नाम थाउमल एवं माता का नाम महँगीबा था। उनके गुरू का नाम लीला राम था। उनकी शादी लक्ष्मी देवी से हुई। जिससे उन्हें दो संतानों नारायण साईं एवं साध्वी भारती की प्राप्ति हुई।
किताब के अनुसार अहमदाबाद में ही साबरमती के किनारे 40 दिन की कठिन तपस्या के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। और तब से वह पूरे भारत में घूम घूम कर सत्संग भजन कीर्तन ध्यान कराते थे। एक अनुमान के अनुसार उनके चार चार करोड़ फॉलोवड हैं एवं 2013 में उनके जेल जाने के बाद भी उनकी साधकों की अटूट श्रद्धा उनके प्रति बनी हुई है। यही कारण है कि उनके साधक उनका जन्मदिन एवं आत्मसाक्षात्कार दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष रामलाल प्रसाद, दिलीप जयसवाल, अरूणाकर कुमार, संजीव चौरसिया, राजू टिकैत, राकेश सिंह, रंजीत शुक्ला, अच्छेलाल साह, अंजू बहन, सरोज बहन, अमित कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, राम अयोध्या प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद, सिकंदर भाई सहित सैकड़ों की संख्या में आसाराम बापू के समर्थक एवं साधक शामिल हुए।
अन्य ख़बरें
ब्रावो फार्मा को मिला भारत सरकार से covid19 किट के लिए लाइसेंस, अब 5 से 7 मिनट में पता चलेगा कोरोना ...
अग्रोहा धाम में अग्रसेन समाज की कुलदेवी माँ लक्ष्मी का भव्य मंदिर निर्माण शुरू
I am responsible for the loss of the 2019 election: Rahul Gandhi
स्नातक एडमिशन से वंचित छात्रों की समस्याओं को लेकर ABVP ने की प्रेस वार्ता
मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु प्रखंड स्तरीय ब...
चुनाव हारने के बाद कन्हैया कुमार ने भरी हुंकार... चुनाव हारे हैं जंग नहीं। फिर उठेंगे...लड़ेंगे...जी...
यादव लाल पासवान बने रालोसपा दलित-महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
लॉक डाउन की सख्ती से अनुपालन हेतु जिलाधिकारी ने किया नगर भ्रमण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चंपारण का प्राण Logo का जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया अनावरण
आपदा को अवसर में बदलना ही समय की मांग: जिलाधिकारी
नई दिशा परिवार का 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ ने बलुआ चौक पर लगाया प्याऊ
जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नियुक्त हुए डॉ आर के गुप्ता
तालिबान एवं आतंकवाद मसले पर सुपर पावर अमेरिका का दोहरा चरित्र, वैश्विक चिंता का विषय
कार्यपालक सहायकों का तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश समाप्त, मांगों की पूर्ति नहीं होने पर होगा चरणबद्ध आंद...
रक्तदान को लेकर शहरवासियों में दिखा उत्साह। अब तक का सबसे अधिक रक्तदान का बना रिकॉर्ड
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर मोतिहारी में हुआ रन फॉर यूनिटी, बिहार एवं केंद्र के मंत्री सहित कई...
धरती के भगवान को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय सांसद ने मास्क एवं साबुन कराया उपलब्ध
सड़क निर्माण जल्द नहीं हुआ तो भारत की जनवादी नौजवान सभा करेगी आंदोलन
आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत, बारिश के दौरान खेत की ओर गया था युवक
1 thought on “मोतिहारी में आसाराम बापू की शिष्या ने भरी हुंकार। धर्म एवं संस्कति को समाप्त करने के लिए हो रहा है षड्यंत्र”