सीतामढ़ी। सीतामढ़ी केे डुमरा कोर्ट कैम्पस के व्यवहार न्यायलय में कुख्यात संतोष झा को 3 तीन अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी ।
मालूम हो कि कुख्यात संतोष झा को पेशी के लिए जेल से व्यवहार न्यायालय लाया गया था जहां पहले से मौजूद अपराधियों ने उनको गोली मार दी आनन फानन में सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि कुख्यात संतोष झा बहुत बड़ा गैंगस्टर है शिवहर के रहने वाला गैंगस्टर संतोष झा फिलहाल जेल में बंद था अपराध की दुनिया में इसने बहुत ही कम समय में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया था सीतामढ़ी में दो इंजीनियरों की हत्या के पीछे भी संतोष झा गैंग का हाथ था। अभी कुछ दिन पहले ही मोतिहारी कोर्ट परिसर में इसके गैंग की सदस्य अभिषेक झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बताते चलें कि संतोष झा को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां तीन अपराधियों ने दनादन फायरिंग करके उसकी हत्या कर दी। गैंगस्टर संतोष झा के माथा एवं सीने में गोली लगी । इतना ही नहीं सीजीएम के चपरासी को भी गोली लगी है ।तीन अपराधियों में से दो फरार हो गए एवं एक की गिरफ्तारी हुई । घटना में 7 राउंड गोली चलने की सूचना है