मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के अंतर्गत आज तीसरे दिन भाजपा मोतिहारी नगर दक्षिणी मंडल द्वारा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदर अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया और सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल एवं अन्य पौष्टिक आहार का वितरण किया।
उक्त अवसर पर भाजपा महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,नगर पार्षद सह मीडिया प्रमुख भाजपा गुलरेज शहजाद, जिला मंत्री राजन मिश्रा एवं विनोद कुशवाहा,नगर पार्षद मदन सिंह,रामशंकर श्रीवास्तव,उत्तम राम,जगजीवन पासवान,अमिताभ भार्गव,चुमन श्रीवास्तव, शंकरानंद कश्यप, रोचक झा,बंटी,विनोद पासवान,ललन श्रीवास्तव,सुमन,राकेश सिंह,सुधांशु,नीतेश कुमार,आनंन्द पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।