NTC NEWS MEDIA /मुंगेर
आज सुबह सी०पी०आई०(एम) के करीब 93 वर्षीय वयोवृद्ध नेता कामरेड कृष्णकान्त सिंह का निधन हो गया।वे पार्टी राज्य सचिव मंडल के पूर्व सदस्य व किसान नेता के रूप में विख्यात थे। 1964 तक संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी की मुंगेर जिला कमेटी के सचिव मंडल सदस्य रहे।सी०पी०आई०(एम) बनने के बाद से 1978 तक वे उत्तर मुंगेर और सहरसा की संयुक्त जिला कमेटी के जिला सचिव रहे। 1978 के बाद दक्षिण मुंगेर जिला कमेटी के जिला सचिव रहे।
पटना में होगी श्रदांजलि सभा…..
29 अगस्त 2018 को 11 बजे दिन में CPIM के पूर्व राज्य सचिव, बिहार पार्टी के बरिष्ठ नेता,राज्य केंद्र के अभिभावक कॉ0कृष्ण कान्त सिंह के याद में श्रद्धांजलि सभा, पटना के जमाल रोड,पार्टी राज्य कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। जिसमें पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड हन्नान मोल्हा भाग भी भाग लेेंगे।