विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर लिया गया बालकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प

Featured Post फोटो गैलरी बिहार मोतिहारी मोतिहारी स्पेशल

मोतिहारी। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन, आई.टी.आई. परिसर, मोतिहारी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, श्रम अधीक्षक एवं विमुक्त बाल श्रमिकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। आगंतुकों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
उक्त मौके पर जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा इस अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के कैम्पस में पाँच फलदार पेड़ तथा पाँच फूल के पौधे भी लगाये गये। साथ ही सभी 06 अनुमंडलों में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु 06 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में धावा दल के द्वारा बिहार में सर्वाधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर पुनर्वासित कराया गया जिसकी कुल संख्या 43 है।उनकके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ धावा दल के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि हेतु बधाई तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देश भी दिया गया कि आगे भी इसी प्रकार से काम करते रहें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ने सभी विमुक्त बच्चों को शैक्षणिक पुनर्वास सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान को निदेशित भी किया
कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों को जिलाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक के द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र/सावधि जमा की प्रति प्रदान किया गया, जो निम्नवत् हैः-

(1). 16 बाल श्रमिकों जो विभिन्न प्रखंडोंः

पकड़ीदयाल-01,
चकिया-02,
केसरिया-01,
रामगढ़वा-03,
पताही-02,
चिरैया-02,
मोतिहारी सदर-01,
पीपराकोठी-01,
संग्रामपुर-02 एवं
घोड़ासहन-01 से है, को 25,000/- (पचीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से सावधि जमा की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
(2). बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के विभिन्न योजाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में
मृत्यु लाभ-15,
दाह-संस्कार-13,
मातृत्व लाभ-06,
विवाह सहायता-17 एवं
नकद पुरस्कार-09
(सुजीत कुमार, आन्नद कुमार, मनु कुमार, शशिभूषण कुमार, रीतिक कुमार, अनिल कुमार, सोहैल अंसारी, प्रिंस कुमार एवं गुलशन खातुन)
प्रत्येक वर्ष निबंधित निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो संतानों को बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में…..
80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्ति पर 25 हजार,
70 से 79 तक पर 15 हजार तथा
60 से 69 तक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रूपया देय है
वहीं कुल-60 स्वीकृत आवेदनों में से 23 निबंधित निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों/बच्चों को स्वीकृतादेश की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
(3). बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित 05 निर्माण श्रमिकों-वकील महतों, श्रीराम महतो, छोटू कुमार राउत, जयमंगल कुमार एवं संजय दास को निबंधन प्रमाण-पत्र की प्रति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
(4). घरेलू कामगारों
रेणू देवी (मोतिहारी सदर),
कौशल्या देवी (मोतिहारी सदर),
रिंकु देवी (मोतिहारी सदर),
गीता देवी, उषा देवी (तुरकौलिया) एवं
सुग्गी देवी (तुरकौलिया) को घरेलू निबंधन प्रमाण-पत्र की प्रति जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण के हाथों से वितरण किया गया।
(5). परिवरिश योजना के तहत चार बच्चों को रू0 2,000/-(दो महीने की परिवरिश राशि) की सहायता राशि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ओएसडी नितेश कुमार, डीपीओ(आईसीडीएस) शशिकांत पासवान, डीपीओ(सर्व शिक्षा अभियान) प्रहलाद कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल रशीद आंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थति थे।

अन्य ख़बरें

समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे कार्यक्रम का तीसरा दिन... LND College Motihari
सफाई जन जागरूकता अभियान
दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: प्रमोद कुमार
65th BPSC का Answer Key यहाँ देखिए... A, B, C, D चारो सेट
जूनियर राष्ट्रीय बॉल-बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी के लिए बैठक संपन्न
यादव लाल पासवान बने रालोसपा दलित-महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
सिर्फ ₹5 के लिए उस सज्जन पुरुष ने 'पुलिस लाइन', मोतिहारी का नाम बेच दिया.... अब आगे
केंद्रीय विश्वविद्यालय में महिलाओं के सम्मान में चला हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला निर्माण एवं साम...
'अभियान बसेरा' के तहत बासभूमि विहीन परिवार को सरकारी जमीन बंदोबस्ती पर्चा वितरित
राष्ट्रीय माउंटेन साइक्लिंग प्रतियोगिता के विशेष शिविर में शामिल होने दो खिलाड़ी रवाना
विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित किये गये मास्टर उज्जवल
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन "सेल्फी विद नेचर" कार्यक्रम में केसर राज को तीसरा स्थान
स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन साफ सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश
रेमॉन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित हुये चम्पारण के लाल रवीश कुमार, सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में...
दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रोत्साहन जरूरी :ट्रीमैन सुजीत
प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी....
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती मनाई गई
रू-ब-रू मिस इंडिया एलाइट व मि0 इंडिया 2020 केफाइनल ऑडिशन में पटना आएंगी मुग्धा गोडसे
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह के जन्मदिन पर डॉक्टर संदीप ने बांटे पौधे
पानापुर: चकिया के मुखिया ने लगाया जनता दरबार