मोतिहारी। विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से समीक्षा बैठक का आयोजन कर रही हैं इसी क्रम में आज राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक मोतिहारी के के स्थानीय आवासीय होटल में हुई जिसमें सभी जिला पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल साहनी अधिवक्ता ने किया। उक्त मौके पर नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन का सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव लाल साहनी ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव में काफी मजबूती से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया एवं आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अगले वर्ष मजबूती से राष्ट्रीय जनता दल को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करें।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनविरोधी और जनादेश चोरी करने वाली सरकार बहुत जल्द जाने वाली है और नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में मजबूत गरीबों की सरकार बनानी है। इस अवसर पर नीतेश कुमार बिंद को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मौके पर कार्यक्रम के प्रदेश नेता भोला साह तूरहा, सुरेश सहनी अधिवक्ता, चंदेश्वर सहनी केसरिया प्रभारी, अक्षय कुमार अधिवक्ता, सरोज कुमार, रंजीत कुशवाहा, उपेन्द्र कुमार, मुन्ना मंडल, अजीत साह ने संबोधित किया जबकि मौके पर जटाशंकर प्रसाद, राजू सहनी, भूषण कुमार, रुपनारायण कुमार, विपिन शाह, श्रीभगवान शाह, रूदल चौधरी, सुदामा सहनी, रामबालक प्रसाद, अंकित कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहें।