मोतिहारी में विरासत बचाओं नमन यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर रहें सीएम एवं डिप्टी सीएम

Uncategorized

मोतिहारी। जदयू से अलग होने के बाद नव गठित पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल‘ के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पूरे बिहार में ‘विरासत बचाओं नमन यात्रा‘ कर रहे हैं। इसके प्रथम चरण के दौरान आज उन्होंने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत बतरौलिया चौक पर एक विशाल जनसभा क़ो सम्बोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री उनके निशाने पर रहे।
आयोजित इस यात्रा के दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे। आम जनता ने 20 वर्ष पहले के शासन क़ो देखा है उस वक्त हत्या, लूट, अपहरण, का रोजगार किया जाता था।
उन्होंने कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर, लोहिया, जगदेव बाबू के विरासत क़ो बचाने के लिए सदन के सुख सुविधा क़ो छोड़कर सड़क पर आया हूं। नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कुर्सी बचाने के लिए इधर से उधर करता है, हम तो बिहार के जनता के हितों के रक्षा हेतु कुर्सी का त्याग कर देता हूं। कहा कि नीतीश कुमार क़ो अपने घर में कोई वारिस नहीं दिख रहा है कि पडोसी के घर में वारिस खोज रहे है। कहा कि हम बिहार क़ो बचाएंगे भी और बिहार क़ो आगे बढ़ाएंगे भी।
बता दें कि बतरौलिया के पूर्व गोढ़वा में उपेंद्र कुशवाहा का ढ़ोल नगाड़ा, फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा का आयोजन मोतिहारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में हूआ। इस विरासत बचाओं नमन यात्रा में मुख्य रुप से माधव आनंद, जीतेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक रणविजय सिंह सहित लगभग ढाई सौ नेता साथ चल रहें है।
कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रामबालक सिंह कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, राजदेव प्रसाद, डॉ. गुरुचरण सिंह, संजय कुशवाहा, जयराम सिंह मुखिया उत्तरी ढ़ेकहां, ई श्यामा कुशवाहा, डॉ. कामेश्वर प्रसाद, डॉ. दीपक कुशवाहा, डॉ. मदन प्रसाद शंकर कुशवाहा, भोपाल प्रसाद, रुपलाल प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, राजबल्ल्भ प्रसाद, धीरज कुमार, भूषण प्रसाद, कुंतेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुशवाहा, गजेंद्र प्रसाद, मदन चौधरी, लालबहादुर कुशवाहा, मुन्नीलाल प्रसाद, रामचंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, अच्छेलाल पासवान, नरेश कुशवाहा, ललन प्रसाद, मुन्ना कुशवाहा, देव प्रसाद, अयूब आलम, सोनालाल कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, राजेश पासवान, मंतोष यादव, मिंटू राम, मनोज प्रसाद, सुमन कुशवाहा, मनीष कुमार, शशि कुमार, राजू राणा, रामजी प्रसाद, डॉ. मधुसूदन प्रसाद, डॉ. ललन कुमार, चंदेश्वर कुमार, चंदन कुमार आदि थे।
RIFF में ‘Machhli’ को मिला बेस्ट Web Series का एवार्ड। जानिए अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत के बारे में

अन्य ख़बरें

क्या यह प्यार हैं...? प्रेमिका की गोली मारकर हत्या...फिर प्रेमी ने मारी खुद को गोली।।
Reporting by Nakul Kumar
चकिया:हाॅस्टल में संदिग्ध स्थिति में हुई छात्र की मौत के निष्पक्ष जांच के लिए ABVP का कैंडल मार्च
मैं न आशिक हूं न ही चकोर बस आप हमारे मित्र हो, और इसी मित्र के प्रति मेरे मन में अनन्य प्रेम है। इस...
लोकसभा चुनाव 2019: नेताओं के इस भीड़ में कंचन कुमारी गुप्ता नाम जैसे कहीं दबकर रह गई।।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु, हुई समीक्षात्मक बैठक
शिक्षकों की चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन, स्कूलों के चेतना सत्र में कैसे चुनावी पाठशाला का आयोजन हो, ...
अंधियारे में रोशनी
09 जुलाई योगिनी एकादशी
...... मज़हबीकरण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर कोई अहम बैठक
बलात्कार, एक मानसिक विकृति
"शुजा ख़ावर" की याद में
पावरस्टार संजीव मिश्रा की फिल्म रैंबो राजा के तीन गाने रिलीज
इश्क का पत्थर
NTC CLUB MEDIA क्योंकि सच एक मुद्दा है
Shabd poem by Nakul Kumar
आज गांधी रोए होंगे
पटना। राम के किरदार के लिये रीजेक्ट कर दिये गये थे अरूण गोविल
हारिए न हिम्मत~~~~~ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य

Leave a Reply