मोतिहारी में विरासत बचाओं नमन यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर रहें सीएम एवं डिप्टी सीएम

Uncategorized

मोतिहारी। जदयू से अलग होने के बाद नव गठित पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल‘ के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पूरे बिहार में ‘विरासत बचाओं नमन यात्रा‘ कर रहे हैं। इसके प्रथम चरण के दौरान आज उन्होंने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत बतरौलिया चौक पर एक विशाल जनसभा क़ो सम्बोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री उनके निशाने पर रहे।
आयोजित इस यात्रा के दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे। आम जनता ने 20 वर्ष पहले के शासन क़ो देखा है उस वक्त हत्या, लूट, अपहरण, का रोजगार किया जाता था।
उन्होंने कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर, लोहिया, जगदेव बाबू के विरासत क़ो बचाने के लिए सदन के सुख सुविधा क़ो छोड़कर सड़क पर आया हूं। नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कुर्सी बचाने के लिए इधर से उधर करता है, हम तो बिहार के जनता के हितों के रक्षा हेतु कुर्सी का त्याग कर देता हूं। कहा कि नीतीश कुमार क़ो अपने घर में कोई वारिस नहीं दिख रहा है कि पडोसी के घर में वारिस खोज रहे है। कहा कि हम बिहार क़ो बचाएंगे भी और बिहार क़ो आगे बढ़ाएंगे भी।
बता दें कि बतरौलिया के पूर्व गोढ़वा में उपेंद्र कुशवाहा का ढ़ोल नगाड़ा, फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा का आयोजन मोतिहारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में हूआ। इस विरासत बचाओं नमन यात्रा में मुख्य रुप से माधव आनंद, जीतेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक रणविजय सिंह सहित लगभग ढाई सौ नेता साथ चल रहें है।
कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रामबालक सिंह कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, राजदेव प्रसाद, डॉ. गुरुचरण सिंह, संजय कुशवाहा, जयराम सिंह मुखिया उत्तरी ढ़ेकहां, ई श्यामा कुशवाहा, डॉ. कामेश्वर प्रसाद, डॉ. दीपक कुशवाहा, डॉ. मदन प्रसाद शंकर कुशवाहा, भोपाल प्रसाद, रुपलाल प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, राजबल्ल्भ प्रसाद, धीरज कुमार, भूषण प्रसाद, कुंतेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुशवाहा, गजेंद्र प्रसाद, मदन चौधरी, लालबहादुर कुशवाहा, मुन्नीलाल प्रसाद, रामचंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, अच्छेलाल पासवान, नरेश कुशवाहा, ललन प्रसाद, मुन्ना कुशवाहा, देव प्रसाद, अयूब आलम, सोनालाल कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, राजेश पासवान, मंतोष यादव, मिंटू राम, मनोज प्रसाद, सुमन कुशवाहा, मनीष कुमार, शशि कुमार, राजू राणा, रामजी प्रसाद, डॉ. मधुसूदन प्रसाद, डॉ. ललन कुमार, चंदेश्वर कुमार, चंदन कुमार आदि थे।
RIFF में ‘Machhli’ को मिला बेस्ट Web Series का एवार्ड। जानिए अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत के बारे में

अन्य ख़बरें

मोतीझील मोतिहारी से नकुल कुमार'लाइव
पुलवामा शहीद संजय सिंह का परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर कुछ कहना चाहता है, कयास लगाए जा रह...
दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, बॉलीवुड सितारों ने बांधा समां
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई आशाओं की बैठक।
सिवान: पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पश्चात शोक सभा आयोजित।।
Nakul Kumar as Reporter
तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा....
प्रिय....यूं न बेकरार करो..........?‍❤‍?‍??‍❤‍?‍??.??.?.??
मंत्री जी के चुनाव नहीं लड़ने की बात बिल्कुल अफवाह है :राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
बिहार पुलिस बहाली
चंपारण से दिल्ली तक गरीबों की सहायता में जुटी उत्संग फाउंडेशन
......प्रधान सेवक के आंसू
मोतिहारी के शायर जनाब रफी साहब
मोतिहारी रोजगार मेला जिसमें नकुल कुमार को रोजगार नहीं मिला
प्रेम पत्र.............. हे राम
*******आत्म मंथन*******
एकतरफा प्यार से...........वैराग्य की ओर
राजेश कुमार सुमन को मिला TreeMan of India अवार्ड
धूमधाम से मनाया गया आसाराम बापू का जन्मदिन
जिस्म हमारा आधा आधा........गुलरेज शहजाद ❤

Leave a Reply