मोतिहारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली को मोतिहारी के स्थानीय चांदमारी मुहल्ले में कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ आर के गुप्ता के नेतृत्व में उनके समर्थकों के साथ सुना गया। इसमें प्रदेश से नियुक्त साहेबगंज विधानसभा प्रभारी बबन कुशवाहा भी शामिल हुएँ।
उक्त मौके पर कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह निश्चय संवाद (वर्चुअल रैली), अभी तक की सबसे बड़ी एवं सफल रैली रही है, जिसे मोतिहारी में कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड एवं ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ सुना गया है।
डॉ गुप्ता ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्र के निर्देशानुसार मोतिहारी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरी ओर पटना में उनके नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली को देखा एवं पूरे प्रदेश में कलमजीवी प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम को लाइव देखा गया एवं मुख्यमंत्री के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प उनके द्वारा लिया गया।
डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि पूरे बिहार में जय बिहार जय नीतीश कुमार नारा गूंज रहा है एवं इस बार 200 सीटों के साथ सरकार बनाना है । उन्होंने कहा कि जदयू को अपने साथी दल के साथ मिलकर यह सफलता जरूर मिलेगी क्योंकि हमारी सरकार ने काम किया है हमें जनता का प्यार जरूर मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प जयघोष के साथ दोहराया।
वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश से नियुक्त साहेबगंज विधानसभा प्रभारी बबन कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा। उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ आर के गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित यहां कार्यक्रम काफी सफल रहा। इसके साथ ही चुनाव में जदयू के जीत का संकल्प उन्होंने दोहराया।
कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ आर के गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अन्य संगठनों एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिन्होंने कलमजीवी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं चुनाव में भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ ए के मिश्रा, डॉ आनन्द आर्य, मनीष श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बब्बू श्रीवास्तव, सेवा दल के जिलाध्यक्ष शायमकांत कुशवाहा, सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष पप्पी कुशवाहा, राम विनय कुमार, राम विजय कुमार, सत्या कुमार, कुमार आर्यन राज, रवि रंजन गुप्ता, परमेश्वर कुमार, राजेश प्रसाद, इंजिनियर मुकेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, लालबबू कुशवाहा, मनोज गुप्ता, बिपिन श्रीवास्तव, जटाशंकर कुमार शामिल हुए वहीं कलमजीवी प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से लाइव जुड़कर सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।





अन्य ख़बरें
मोदी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करके दिखाया है: मंत्री
अटल जी का देहांत एक अपूरणीय क्षति: डॉक्टर दीनबंधु तिवारी
बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का हुआ स्वागत
बिहार दिवस के मौके पर मुंशी सिंह महाविद्यालय में बिहार के भूत, वर्तमान एवं भविष्य पर परिचर्चा
बिहार के रूपेश आर पांडेय को मिला बिजनेश ऑफ द ईयर अवार्ड
कार्यशाला में पांचवें दिन आंकड़ा विश्लेषण एवं प्राचीन शोध पद्धति पर चर्चा
अजीजुल हक साहब के नाम पर सिर्फ पुल का नाम रखना छोटी श्रद्धांजलि होगी बल्कि उनके नाम पर एक स्मारक लाइ...
लापता नहीं बल्कि पारिवारिक कलह के कारण राजेंद्र साह ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।।
इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से सम्मानित किये जायेंगे रियल हीरो
बोकाने कलां में गाजे बाजे के साथ निकली माता की डोली.... जय माता दी के नारे से गुंज उठा गाँव।
केसरिया: आगजनी में 7 घर जलकर राख, रालोसपा नेता माधव आनंद ने की पीडि़त परिवार की मानवीय सहायता ।
आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बन रहा है: प्रकाश अस्थाना
मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु, बूथ लेवल तक मतदाताओं को जागरूक करेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के...
इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने मनाया आत्महत्या निवारण दिवस
गोस्वामी समाज ने दिया, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय वी वी गिरी को श्रद्धांजलि
CAA एवं NRC के समर्थन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी ने बनाया मानव श्रृंखला
रसीदपुर में मनरेगा के तहत बने पशु शेड का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
डॉ प्रियंका के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा का आवाहन, मोतिहारी एवं सीतामढ़ी में कैंडल मार्च
राधामोहन सिंह: अनुच्छेद 370 के जरिए कश्मीर को विशेष दर्जा देना एक ऐतिहासिक भूल थी
जिलाधिकारी ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश