मोतिहारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को मोतिहारी के स्थानीय राजेंद्र नगर भवन में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। वहीं स्थानीय एमजेके गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने गीत के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों एवं मतदाताओं का स्वागत किया।
उक्त मौके पर जिलाधिकारी द्वारा 18 साल के नये वोटरों को मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर वोट के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे विस्तार पूर्वक मतदान प्रक्रिया की दी गई। उन्होंने कहा कि फ्री फेयर एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक चुनौती थी एवं अपने जिले में बिना किसी हिंसक घटना का चुनाव हुआ है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है वहीं उन्होंने चुनाव कराने वाले सभी पदाधिकारियों की सराहना भी की।
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा का संदेश । https://t.co/KMukMz6R6a #NationalVotersDay2021 #ElectionCommissionOfIndia #ECI pic.twitter.com/pxGIzl3raa
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) January 24, 2021
जिलाधिकारी ने 11वें मतदाता दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों कर्मियों एवं मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई कि
“हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव अपने आप में काफी विशिष्ट रहा। क्योंकि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए इस चुनाव को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी उन्होंने मतदान कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारियों आरओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपसब के कारण ही सुगमता पूर्वक इसे संपन्न कराने में सफलता हासिल हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान कुशलता पूर्वक कार्य संपादन करने वाले पदाधिकारियों, बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से आम नागरिकों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षम रखने एवं शांतिपूर्ण निर्विक चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग के भूमिका की सराहना कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस दिन नए वोटर्स खास तौर से युवा वर्ग को मतदाता के रूप में जोड़ने के लिए जागरूकता फैलाने का भी दिन है।
National Voters Day is an occasion to appreciate the remarkable contribution of the EC to strengthen our democratic fabric and ensure smooth conduct of elections. This is also a day to spread awareness on the need of ensuring voter registration, particularly among the youth.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021
Today on the occasion of the 11th National Voters' Day, ECI has launched a unique web radio – Radio Hello Voters. रेडियो हैलो वोटर्स के माध्यम से, मतदाताओं को चुनाव प्रक्रियाओं और मतदान से जुड़ी जानकारी एक रोचक edutainment format में उपलब्ध होगी @ECISVEEP pic.twitter.com/IldhKKVSip
— Rajiv kumar (@rajeevkumr) January 25, 2021