मठिया जीरात मोतिहारी से दो बच्चे लापता बताए जाते हैं यह दोनों बच्चे सगे भाई हैं जिनमें से एक का नाम आयुष कुमार( 14 वर्ष कक्षा 5)तो वहीं दूसरी भाई का नाम (विनीत कुमार 11 वर्ष कक्षा 3) है।
मालूम हो कि यह दोनों बच्चे मठिया जिरात वार्ड नंबर 17 निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र हैं बकौल दिलीप सिंह मेरे दोनों बच्चे सामने खेलने के लिए गए हुए थे क्योंकि रोज खेलने जाते थे किंतु 16 अगस्त की शाम तक बच्चे जब नहीं लौटे तो हमने खोजबीन शुरू की सगे-संबंधियों सहित चारों तरफ खोजने पर जब बच्चे नहीं मिलेंगे तब जाकर हमने थाना में रिपोर्ट लिखवाई।
वहीं दूसरी ओर घर मोहल्ले के सभी लोग अपने अपने स्तर से ढूंढने में लगे हुए हैं किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी को भी इसमें सफलता प्राप्त नहीं हुई है और ना ही बच्चे घर लौट पाए हैं।
इस घटना के संदर्भ में छतौनी थाना में FIR दर्ज कराई गई है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है अब देखना यह है कि पुलिस बच्चों को बरामद कर पाती है ।
ध्यानार्थ यदि किसी भी व्यक्ति को इस संदर्भ में कोई भी सूचना हो तो कृपया इन नंबरों पर घंटी बजाएं
08083686563 NTC NEWS MEDIA
9939536983 Dlip Kumar Singh बच्चों के पिता