NTC NEWS MEDIA/ Motihari
पटना में आयोजित होने वाले Bharat Leadership Festival में रक्सौल के सुनिल कुमार को सम्मानित किया जाएगा । यह ऑवार्ड उन्हें अभिनय के क्षेत्र में तेजी से एक अलग मुकाम बनाने और बालिवुड से लेकर टीवी सिरियल मे बिहार का नाम रौशन करने पर दिया जा रहा है ।
बताते चलें कि सुनिल कुमार रक्सौल अनुमंडल के चैनपुर गाँव के विजय साह के सुपुत्र है। जिनका बचपन से ही फिल्मों में का करने का सपना था । जिस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी-जान लगा दिया । इनके एक्टिंग को सबसे पहले देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बेलगाम फिल्म के द्वारा पहचान मिला ।
साथ ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाली पोरस टीवी सिरिल और महाकाली जैसे कई टीवी सिरिल मे काम कर चुके है ।भारत लीडरशीप फेसटीवल पटना के काॅलेज ऑफ काॅमर्श में आयोजित होगा जहाँ पुरे भारत से चुने युवाओं को सम्मानित किया जाएगा । उन्हीं युवाओं में से एक होंगे रक्सौल के लाल सुनिल कुमार ।
इस समाचार पाकर सुनिल और उनका परिवार काफी खुश है साथ ही यह रक्सौल के लिए भी खुशी का अवसर है ।