चम्पारण। कोरोना की मार झेल रही पूरी दुनिया उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देख रही है। जहां दुनिया की अभी कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो वहीं भारत में स्थितियां अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।
वहीं दूसरी ओर भारत के वैज्ञानिकों ने जी तोड़ मेहनत करके कोरोना से बचाव के लिए 2 तरह की वैक्सिंग तैयार कर ली है जिसमें से सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने Covishield वैक्सीन तो वही एक अन्य कंपनी भारत बायोटेक ने Covaxin तैयार की है।
भारत में बने यह वैक्सीन उच्च गुणवत्ता के हैं एवं कीमत के मामले में दुनिया के अभी तक के निर्मित सभी वैक्सीन से काफी सस्ते हैं यही कारण है कि इसकी डिमांड करने वाले देशों की लिस्ट काफी लंबी है।
इसी क्रम में भारत द्वारा अपने पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन gift दी है जिसमें से बांग्लादेश को 20 लाख vaccine तो वहीं दूसरी ओर पर्वतीय देश नेपाल को 10 लाख वैक्सीन दी गई है।
इस मौके पर बांग्लादेश के राज्यमंत्री जुनैद अहमद पलकने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी की भारत द्वारा गिफ्ट की गई वैक्सीन पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
#Bangladesh Prime Minister #SheikhHasina thanked her #Indian counterpart Narendra Modi for sending the #OxfordVaccine produced in #India as a gift for Bangladesh.#VaccineMaitri #BangladeshIndiaFriendship #NeighbourhoodFirst #COVID19Vaccine pic.twitter.com/cJGaqr6Cp0
— Zunaid Ahmed Palak (@zapalak) January 21, 2021
वहीं दूसरी ओर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट करके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने यह सहायता उस समय की है जब भारत में ही भारत की जनता के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है।
I thank Prime Minister Shri @narendramodi ji as well as the Government and people of India for the generous grant of one million doses of COVID vaccine to Nepal at this critical time when India is rolling out vaccination for it's own people. pic.twitter.com/uO7qQpLiSx
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) January 21, 2021