मोतिहारी।बिहार के युवा एवं नौजवानों के लिए समर्पित संस्था ब्रैवो फाउंडेशन अब बिहार के युवाओं के शिक्षा एवं उनके रोजगार के लिए बिहार सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी जिसके लिए गांधीजी के 150 वें जन्म दिवस के अवसर पर Bravo फार्मा, बिहार तथा महाराष्ट्र कार के साथ मिलकर सत्याग्रह टू स्वराज्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि चलिए अपने उन भाई बहनों के लिए कुछ करते हैं जो पढ़ाई और रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र चले गए इतना ही नहीं राकेश पांडे लिखते हैं कि चलिए उन्हें वापस लाते हैं और बिहार को आगे बढ़ाते हैं।
मालूम हो कि राकेश पांडे मूल रूप से चंपारण के रहने वाले हैं एवं वैश्विक स्तर पर इनकी दवा कंपनी ब्रैवो फार्मा दुनिया के 8 देशों में काम कर रही है। राकेश पांडे काफी दरिया दिल इंसान है यही कारण है कि समय-समय पर गरीब एवं अभावग्रस्त लोगों की दिल खोलकर मदद करते हैं इतना ही नहीं देश की सुरक्षा में शहीद जवानों के परिवारों के भी उन्होंने दिल खोलकर आर्थिक मदद भी की है।