नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा आज अपनी बेटी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए twitter पर एक फोटो पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने मेरी बिटिया ही मेरा गर्व एवं अभिमान है से अपने भावनाओं को व्यक्त किया।
श्री निशंक आगे लिखते हैं कि आज का दिन बेटी कैप्टन श्रेयसी का जन्मदिवस होने के कारण मेरे लिए बहुत खास है।
वे कहते हैं कि मुझे खुशी है कि वह मन, लगन एवं निष्ठा से देश सेवा करते हुए देवभूमि व सेना का गौरव बढ़ा रही है। बिटिया को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं!
मेरी बेटियां ही मेरा गर्व एवं अभिमान हैं। आज का दिन बेटी कैप्टन श्रेयसी का जन्मदिवस होने के कारण मेरे लिए बहुत खास है। मुझे खुशी है कि वह मन, लगन एवं निष्ठा से देश सेवा करते हुए देवभूमि व सेना का गौरव बढ़ा रही है। बिटिया को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं! pic.twitter.com/VL7wPmrjcY
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 22, 2021
1 thought on “बेटी के जन्मदिन पर याद कर भावुक हुए केंद्र सरकार के मंत्री रमेश पोखरियाल”