बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप

Administration Featured Post बिजली विभाग मोतिहारी स्पेशल

मोतिहारी। विद्युत चोरी में पकड़े गए लोगों को विद्युत चोरी करके घर को रौशन करना अब महंगा पड़ रहा है। विगत कई दिनों से बिजली विभाग मोतिहारी द्वारा मोतिहारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व संयुक्त रुप से स्वयं विकास कुमार, विद्युत उप कार्यपालक अभियंता (एईई) मोतिहारी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में लखौरा थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में विद्युत चोरी की सूचना पर जनार्दन कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मोतिहारी ग्रामीण के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें मानव बल संतोष बैठा, विभाग के बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर जयभूषण कुमार एवं शिवम कुमार शामिल थे।
उक्त छापामार दल द्वारा मंगलवार को लखौरा थाना के बारवा पंचायत के दोस्तियां गांव के नवल राय को अपने कृषि भूमि में बिना वैद्य विद्युत संबंध के टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पाया गया। इस दौरान उन पर 47,651 रूपये का फाइन किया गया है।
इसी दिन मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुलिया पंचायत के थरघटवा गांव में लक्ष्मी देवी एवं राम अयोध्या साह का विद्युत कनेक्शन बकाया रहने के कारण विच्छेदित कर दिया गया था। बावजूद इसके उनके द्वारा बिना राशि भुगतान एवं बिना आरसीडीसी कटाए टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए । वही इसी इलाके के श्यामलाल सहनी मीटर बायपास करके विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। इस दौरान लक्ष्मी देवी पर 1298 रुपये का फाइन किया गया। इनपर पहले से 52,252 रूपये का बाकाया है। राम अयोध्या साह पर 42,653 रुपये का फाइन किया गया। इन पर पहले से 5747 रूपये बाकाया था। श्यामलाल सहनी पर 10562 रूपये का फाइन किया गया है। इनपर पहले से 72,250 रुपये बकाया था।
दूसरी ओर इसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासमनपुर पंचायत के बासमनपुर गांव के रहने वाले नेक मोहम्मद मियां, मोबारक देवान, रामलोचन ठाकुर एवं सुकन सहनी का पूर्व में विद्युत बिल बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया (एलडी) गया था। उपरोक्त सभी बिना विद्युत बिल भुगतान एवं आरसीडीसी कटाए टोंका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए है जिस कारण नेक मोहम्मद मियां पर ₹15689 मोबारक देवान पर ₹15789 रामलोचन ठाकुर पर ₹10562 एवं सुकन साहनी पर 21,124 रुपया फाइन किया गया है। साथ ही साथ विद्युत विभाग द्वारा उपरोक्त सभी पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत लखौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आपको बता दें कि बिजली विभाग द्वारा इसी दिन बिजली चोरी के मामले में पिपराकोठी क्षेत्र में भी तीन लोगों पर फाइन के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज की गई।

विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद बकाया के साथ आरसीडीसी कटाना जरूरी

विद्युत बिल बकाया होने के कारण जिन लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है उन्हें फिर से अपने कनेक्शन चालू कराने के लिए बकाया बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ आरसीडीसी पर्ची कटाना आवश्यक है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी :-

बिजली विभाग मोतिहारी के विद्युत उप कार्यपालक अभियंता (एईई) विकास कुमार कहते हैं कि विद्युत चोरी करने वाले सावधान हो जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ मोतिहारी में भी विद्युत विभाग पटना की एसटीएफ सभी जगह पर भ्रमण कर रही है। विद्युत चोरी करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

Advertisement :-

अन्य न्यूज :-

बोआई से कटाई तक किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

Advertisements

बिजली चोरी में तीन पर एफआईआर। मोतिहारी में घुम रही है STF

 

 

अन्य ख़बरें

पेमा खांडू दूसरी बार बने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, 11 अन्य मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की श...
शालिनी मिश्रा ने साधा राजद पर निशाना, कहा रघुवंश बाबू के निधन के बाद राजद के पास बचा गया है "लोटा भर...
ट्विटर ब्वॉय अकूत संपत्ति अर्जित करने का टेक्निक बिहार के युवाओं को बताएं:मंगल पांडे
CAA एवं NRC के समर्थन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी ने बनाया मानव श्रृंखला
छठ का पहला अर्ध्य आज, प्रशासन पूरी तरह से तैयार, मोती झील में रेस्क्यू बोट के साथ SDRF की टीम तैनात
22 अक्टूबर से किसानों को जागरूक करने का मुहिम ''चलो गांव की ओर"
निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, मुफ्त में बांटी गई दवाइयां
जेनिथ कामर्स एकादमी में मनाया गया मकर संक्राति का पर्व
कांग्रेस के पंचायत,प्रखंड एवं जिला पदाधिकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न।।
दिव्यांगो को मिलेगा मोटर तिपहिया वाहन,18 जनवरी को जिला स्कूल मोतिहारी में होगा रजिस्ट्रेशन
मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी में फीट इंडिया कार्यक्रम पर हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
समस्याओं का करेंगे समाधान मोतिहारी को खुशहाल बनाएंगे: डॉ. दीपक कुमार
बारात में आए बच्चे को छोड़कर बराती हुए रफूचक्कर, परिजनों की खोजबीन जारी
एक मार्च को बरबीघा टाउन हॉल में होगा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षक को ज्ञानवान बुद्धिमान एवं चरित्रवान होना चाहिए: पप्पू सर
विनोवा भावे की जयंती मनाई गई....
चैंबर के रजत जयंती समारोह की रूपरेखा तैयार।। अपनी स्थापना के 25 वर्ष को बनाएगी यादगार
असंगठित कामगारों के निबंधन हेतु जिलाधिकारी ने की विशेष अभियान की शुरुआत
हमारी सरकार पशु धन के विकास और संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित: कृषि मंत्री
मिस्टर, मिस एवं मिसेज स्टार इंडिया 2019 का आडिशन संपन्न

Leave a Reply