मोतिहारी। अभी-अभी मोतिहारी के बलुआ ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद बाइक सवार पुलिस से उलझ गया इस दौरान पुलिस एवं बाइक सवार के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई समाचार लिखे जाने तक नोकझोंक जारी थी।
मालूम हो कि बलुआ ओवर ब्रिज पर अक्सर होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस द्वारा पंडित उगाम पांडे कॉलेज से हॉस्पिटल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को वन वे, वही कचहरी से हॉस्पिटल रोड की ओर जाने वाले ओवरब्रिज को टू वे की हुई है। इस दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि कचहरी से हॉस्पिटल रोड की ओर जाने वाले लोग ओवरब्रिज से पंडित उगाम पांडे कॉलेज की तरफ ब्रिज के ऊपर ना मोड़ पाए, इसके लिए बकायदा बैरिकेडिंग की गई है।
परंतु बाइक सवार उस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए उस पार जाना चाहते थे जिस कारण पुलिस एवं उनके बीच नोकझोंक शुरू हो गई। बाइक सवार बार-बार पुलिस से बाइक की चाबी देने की बात कह रहे थे एवं पुलिस बार-बार उसे अपनी गाड़ी को दूसरी डायरेक्शन में घुमाने की बात कर रही थी और इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक समाचार लिखे जाने तक जारी थी।