NTC NEWS MEDIA /बंजरिया
Mount Sena Alumni Association के बैनर तले केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बंजरिया प्रखंड अंतर्गत तिरुवाह के छात्रों ने की पहल
***************************************
केरल में बाढ़ की विभीषिका ने सब कुछ तबाह कर दिया है लोग हर पल आसमानी सहायता ( भारतीय सेना) एवं प्रकृति के रौद्र रूप को शांत होतेेे हुए देखना चाहते हैं। पिछले ? वर्षों में इस तरह की प्रलयकारी बाढ़ की विभीषिका किसी ने भी नहीं देखी थी। कितने कालकवलित हो गए किंतु उनमें से पूर्वी चंपारण के
सिसवनिया निवासी Abid Raj और Asif खुशकिस्मत हैं जो बच गए किंतु इन्होंने केरल बाढ़ की विभीषिका को अपने सबसेे करीब से देखा हैं ।
कहने के लिए तो वे बकरीद की छुट्टियों पर घर आए हुए हैं लेकिन उनके जेहन में केरल के बाढ़ की भयानक तस्वीर है वह उनके साथ रहने वाले दोस्तों की याद दिला रही है कि पता नहीं केरल में रहने वाले उनके मित्र किस स्थिति में होंगे। इस बाढ़ मे तिरुवाह क्षेत्र के करीब 50 बच्चे भी फंसे हुए हैं । इन्हीं सब बातों को सोचते हुए Abid Raj और Asif ने बकरीद के मौके पर अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अर्थसंग्रह की अनोखी पहल की। जिसके कारण उस क्षेत्र में इन दोनों के इस मानवीय कायों की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
बताते चलें कि केरल बाढ़ सहायता के लिए Abid Raj और Asif ने पहले दिन की शुरुआत सिसवनिया गाँव से की। जिससे इन्हे कुल (4686 रुपए) का योगदान/सहयोग प्राप्त हुआ है।
आगे Abid Raj और Asif ने सोच रखा है कि पहले अपने पूरे बंजरिया में यह अभियान चलाएंगे। उसके बाद शहर का रुख करेंगे। ताकि अधिक से अधिक धन इकट्ठा करके केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके
वहीं दूसरी ओर आपका बंजरिया नामक संस्था ने भी घोषणा की है कि कि Abid Raj और Asif के इस नेक कार्य में वह इसकी भरपूर सहायता करेंगे जहां तक संभव हो सकेगा वहां तक इनके कार्य की अधिक से अधिक लोगों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुँचाऐंगे। ताकि अधिक से अधिक धन इकट्ठा किया जा सके एवं केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लिया गया संकल्प को पूरा किया जा सके।
इस मौके पर Abid और Asif के साथ स्थानीय Adil Rana, मंज़र नसीम, M N Zaman Shahid, Wahid Kamal, Aqueel Ahmad आदि लोग मौजूद थे।
NTC NEWS MEDIA ” क्योंकि सच एक मुद्दा है”
☎️8083686563