NTC NEWS MEDIA /Motihari
स्वर्गीय अटल जी पर गलत टिप्पणी की नींदा, प्रोफ़ेसर के साथ हुई मारपीट की भर्तसना, विश्वविद्यालय नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी:ABVP
?अटलजी पर टीका-टिप्पणी निंदनीय:ABVP
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रोफेसर संजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले एवं उसके बाद हुई प्रतिक्रिया पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि MGCU के प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी पर की गई गलत टिप्पणी निंदनीय है उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं थे बल्कि वे एक महान राष्ट्रभक्त एवं सर्वमान्य नेता थे।
?प्रोफेसर संजय कुमार के साथ हुई मारपीट गलत:ABVP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर की गई गलत टिप्पणी निंदनीय है ही किंतु उसके बाद जो प्रतिक्रियास्वरूप प्रोफेसर संजय कुमार के साथ मारपीट व हिंसा हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उसकी भर्त्सना करता है।
?प्रोफेसर के साथ हिंसा में ABVP के शामिल होने का दावा गलत:-
प्रोफेसर संजय कुमार के साथ हुई हिंसा की कड़ी भर्त्सना करते हुए एबीवीपी ने तेज प्रताप यादव के उस दावे को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि इस हिंसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता शामिल था।
?विश्वविद्यालय शीघ्र नहीं खुला तो ABVP करेगी आंदोलन:-
केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ हुई हिंसा के बाद विश्वविद्यालय को बंद करने की घटना पर बात करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय बंद करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के अंदर नकारात्मक वातावरण बना कर बिहार के गौरव को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है और इसे विद्यार्थी परिषद कभी स्वीकार नहीं करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि विवि यथाशीघ्र नहीं खुलता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन करेगी।
मालूम हो कि 16 अगस्त को केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार ने अटल जी के देहांत उपरांत उन पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें घर से खींचकर उनके साथ हिंसा की जिसके बाद दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है इस घटना के बाद कॉलेज में किसी भी तरह के संभावित झड़प के मद्देनजर वाइस चांसलर ने विश्वविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विवि प्रमुख निरज कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे, जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार, जिला संयोजक राजन सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रियेश गौतम, एम एस कॉलेज उपाध्यक्ष कुमारी सौम्या शरण, महासचिव आशीष रंजन, एल एन डी कॉलेज उपाध्यक्ष रिशभ राज, उजाला कुमार, अनुप सूरज, सौरभ कुमार, दिव्यांशु, रिशु राज, गौरव चंद्रवंशी, सौरभ त्रिपाठी, निखिल सिंह, कौशल जहाँगीर इत्यादि उपस्थित थे।