17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन बड़ी शालीनता से मनाया जाएगा इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के विधायक सांसद एवं बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम विभिन्न जन जागृति कार्यक्रम चलाकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाते हैं इसी क्रम में पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल अपने क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके समाज को स्वस्थ करके प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएंगे इस विषय में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए लिखा कि ……..”मेरे लोकसभा क्षेत्र के पश्चिम चम्पारण एवं पूर्वी चम्पारण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 17.09.2018 को नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा हैं जहाँ इलाज के साथ दवाइयाँ भी वितरीत की जाएगी।
इसके साथ ही संजय जायसवाल ने उन पीएचसी सेंटर्स के नाम भी बताएं जहां-जहां इस तरह के मेले का आयोजन किया जाने वाला है…..
इसे भी पढ़िए: हमने अपना अटल रत्न खो दिया :नरेंद्र मोदी
01. PHC बैरिया (पखनाहा बाज़ार),
02. UPHC बेतिया (UPHC वार्ड नं 06),
03. PHC बेतिया ग्रामीण (गनौली मुसहर टोली),
04. PHC चनपटिया (अम्बेदकर नगर पोखरिया),
05. PHC मझौलिया (नौतन खुर्द),
06. PHC नौतन (अम्बेदकर नगर बनकटवा)
07. PHC आदापुर (कटगेनवा भवानीपुर)
08. PHC बंजरिया (मोखलिश्पुर)
09. PHC बनकटवा (धोबिया मंदिर के पास, सिसवनिया पूर्वी)
10. PHC छौरादानो (पिपरा, कचहरी टोला)
11. PHC रामगढ़वा (सिसवनिया)
12. PHC रक्सौल (लक्ष्मीपुर दलित टोला)
13. PHC सुगौली (रौशनपुर, मलाही टोला)
आप सभी से अनुरोध हैं कि आपके क्षेत्र में जो कोई भी अस्वस्थ हो उन्हें अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य मेला में ले जाने अथवा भेजने का कष्ट करें |
अपने फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन की जानकारी हुए डाॅ. संजय जयसवाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अस्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाने की अपील भी की।
इसे भी पढ़िए: केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में हुआ “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन ।
डॉक्टर संजय जयसवाल के इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं बहुतों ने सकारात्मक पहल बताया है किंतु कुछ लोगों ने इस पर कटाक्ष भी किया है
