प्रथम फेज के टीकाकरण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण दिलीप कुमार टेक्निशियन को दिया गया टीका
मोतिहारी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल में कोविड के टीकाकरण के प्रथम फेज में सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ को दिए जाने वाले टीकाकरण का निरीक्षण किया।
टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक विश्राम गृह में रुकना जरूरी
उक्त मौके पर श्री दिलीप कुमार टेक्नीशियन को उनके सामने कोविड-19का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उनसे बातचीत की, इतना ही नहीं उन्होंने टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक विश्राम गृह में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की।
45 दिनों के बाद होगा शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण: जिलाधिकारी
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 28 दिनों के बाद फिर दूसरा टीका उन्हें दिया जाएगा। 45 दिनों के बाद उनमें एंटीबॉडीज का निर्माण होगा। उक्त अवधि में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग सैनिटाइजर का उपयोग वे आवश्यक रूप से करेंगे। जब तक एंटीबॉडीज निर्माण नहीं हो जाता है तब तक वे कोविड 19के प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से करेंगे।
GNM हॉस्टल एवं इंस्टिट्यूट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जीएनएम हॉस्टल एवं इंस्टिट्यूट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं संवेदक को शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया । इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में डंपिंग एरिया का भी निरीक्षण किया और उन्होंने तुरंत संवेदक को डंपिंग एरिया में मिट्टी भराई का काम पूर्ण करने, नाला और रोड निर्माण के कार्यों को पूर्ण करने का आदेश दिया।