पटनावासियों के लिए खुशखबरी : बिहार के राजधानी में दिखेंगी, सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की सैंड आर्ट
डीएम कुमार रवि ने पटना के सभी मतदाताओं को रेत कला से जागरूक करने के लिये मधुरेन्द्र को किया आमंत्रित
पटना : बिहार की राजधानी पटना के समाहरणालय परिसर में 4 मई से विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां मतदाताओं को जागरूक करेंगी। जिसका शुभारंभ पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे। पटना सहित जिले के कई क्षेत्रीय लोग भी अब इनके रेत कला को देख सभी मतदाता 19 मई को अपनी वोट दान कर सकते हैं।
पूर्वी चंपारण जिले के स्वीप आईकॉन सह रेत कला जगत के महानायक सुदर्शन पटनायक के रूप में ख्याति प्राप्त युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने दुरभाष पर जानकारी देते बताया कि इस कार्य के लिए सेलफोन के व्हाट्सएप मैसेंजर के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर स्वीकृति प्रदान की हैं।
इसकी पुष्टि करते जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियम्बदा ने मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर सहित अन्य सामानों का व्यवस्था करा रहीं हैं।
बता दे कि स्वीप आईकॉन सह प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गयीं रेत कलाकृतियां बगल के गांधी मैदान से होकर समाहरणालय परिसर में घूमने आए सभी वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
गौरतलब हो कि बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी सैंड आर्टिस्ट मधरेंद्र अपनी रेत कला के बदौलत राज्य ही नहीं अपितु पूरे हिन्दुस्तान का नाम विश्वपटल पर अंकित कर अपनी देश का मान-सम्मान बढ़ा रहें हैं। आये दिन मधुरेन्द्र सामाजिक सरोकार से जुड़ी जवलंत विषयों, महत्वपूर्ण तिथियां देश विदेशों में हुई प्राक्रतिक घटनाओं पर भी तुरंत अपनी कलाकृतियां बनाकर समाज को एक नया संदेश देते हैं।
बहरहाल 28 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी समाहरणालय प्रवेशद्वार के बायीं ओर बनी सैंड आर्ट को जिलाधिकारी रमण कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मधुरेन्द्र द्वारा बनायीं गई विशालकाय सैंड आर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया था, जो अभी भी इनकी कलाकृति जिले के सभी मतदातओं को अपना 12 मई वोट देने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।