अपनी लेखनी से पत्रकारिता को सुशोभित करने वाले कुलदीप नैयर जी को NTC NEWS MEDIA का सलाम.
पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ, वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट कुलदीप नैयर का, कल देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।
मालूम हो कि श्री कुलदीप नैयर ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत बतौर उर्दू पत्रकार के रूप में की थी। वे समाचार पत्र स्टेट्समन के संपादक भी रहे। वे इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स लंदन, द स्टेट्समैन, पीआईबी, यूएनआई आदि के संवाददाता भी रहेें। इतना ही नहीं 25 वर्षों तक वे “द टाइम्स लंदन” के संवादाता रहे।
कुलदीप नैयर का जन्म 14 अगस्त 1924 को सियालकोट में हुआ था। उन्होंने लाहौर से लॉ की डिग्री ली उसके बाद मैं पत्रकारिता के लिए यूएसए गए एवं दर्शनशास्त्र विषय से पीएचडी किया। इतना ही नहीं वे भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई साल तक काम किए। 1990 में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया 1996 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी थे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री कुलदीप नैयर ने अपनी लेखनी के जरिए पत्रकारिता जगत में ऐसी छाप छोड़ी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, कभी मिटाया नहीं जा सकता। आने वाले दिनों में, पत्रकारिता में आने वाले छात्र छात्राओं के लिए,श्री कुलदीप नैयर एवं उनकी लेखनी निश्चित रूप से शोध का विषय होगी।
NTC NEWS MEDIA अपनी पूरी टीम की ओर से वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप नैयर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है एवं अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि आप सभी अपने दो शब्द नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
धन्यवाद
NTC NEWS MEDIA
