नगर छात्र संघ की पुरानी इकाई भंग, नई इकाई का हुआ गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय में आयोजित इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम में पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई।
विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए, जिला संयोजक राजन सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित है एवं राष्ट्र हित में काम करता आया है। वही नगर मंत्री रविकांत पांडे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है साथ ही साथ विद्यार्थी संगठन एक ऐसा संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है।
नगर मंत्री के द्वारा पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई जो इस प्रकार हैं :-
कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज,
उपाध्यक्ष ज्ञानदीप गिरी, कुणाल कुमार, रविंद्र कुमार, विवेक तिवारी, ओंकार प्रसाद, कॉलेज मंत्री निखिल रंजन कुमार, सह मंत्री संदीप कुमार,अभिराज कुमार,शेषनारायण शर्मा, अमित तिवारी,
कोष प्रमुख अश्विनी कुमार,
सोशल मीडिया प्रमुख राहुल कुमार,
मीडिया प्रमुख उज्जवल पांडे,
कार्यकारिणी सदस्य,गुड्डू कुमार, राहुल कुमार,
को दायित्व दी गई।।
कार्यक्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष सौम्या शरण,महासचिव आशीष रंजन,प्रतिनिधि उजाला कुमार,अखिलेश पाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियेश गौतम, ने खेलकूद प्रमुख अनूप सूरज ने विस्तार पूर्वक विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति, उद्देश्य के बारे में बताया साथ ही साथ नए दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दी गयी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मीडिया प्रमुख अभिषेक आर्यन,सौरव त्रिपाठी,दिव्यांसु मिश्रा, अनुभव तिवारी,रजनीश कुमार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।